इटैहरा में 33 केवी सबस्टेशन की बढ़ेगी क्षमता, 10 एमवीए का एक और ट्रांसफार्मर जल्द
---वर्तमान में सबस्टेशन की क्षमता 20 एमवीए है, 30 हो जाएगी
--जलपुरा के 220 केवी सबस्टेशन से लाइन जोड़ने का काम पूरा
--ग्रेनो वेस्ट के निवासियों के बिजली आपूर्ति होगी बेहतर
--एसीईओ सुनील कुमार सिंह व एसीईओ प्रेरणा सिंह ने लिया जायजा
ग्रेटर नोएडा (अमन इंडिया) । ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों के लिए यह राहत की खबर है। इटैहरा स्थित 33 केवी बिजलीघर में 10 एमवीए क्षमता का एक और ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है। इसे 220 केवी सबस्टेशन जलपुरा से जोड़ा जाएगा। प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह और एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बिजलीघर का जायजा लिया और दो सप्ताह में इसे ऊर्जीकृत करने के निर्देश दिए। जलपुरा से इटैहरा बिजलीघर तक लाइन डालने का काम लगभग पूरा हो गया है। इस कार्य को पूरा करने में लगभग 8 करोड रुपए खर्च हुए हैं। 10 एमवीए क्षमता बढ़ने से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों के लिए बिजली आपूर्ति और बेहतर हो जाएगी। बिजली घर के निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ प्रबंधक अश्विनी चतुर्वेदी, प्रबंधक अनोज कुमार आनंद और सहायक प्रबंधक मनोज कुमार मौजूद रहे।
दोनों वरिष्ठ अफसरों ने सेक्टर ईकोटेक- 3 स्थित 20 एमएलडी एसटीपी में चल रहे मेंटेनेंस और संचालन के कार्यों का भी जायजा लिया। शोधित जल के पैरामीटर बीओडी, सीओडी, टीएसएस, टीएन और पीएच फैक्टर आदि पैरामीटर की रिपोर्ट को भी जांचा। सभी पैरामीटर मानकों के अनुरूप मिले। एसटीपी परिसर में उद्यान वह बिल्डिंग के रखरखाव के कार्य भी प्रगतिरत प्राप्त हुए। क्लोरिनेशन भी 5.0 पीपीएम पाया गया। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने शोधित जल के अधिकतम उपयोग के लिए योजना तैयार करने के निर्देश दिए। एसटीपी के निरीक्षण के दौरान प्रबंधक संध्या सिंह और सहायक प्रबंधक रियाजुद्दीन, संबंधित स्टाफ व कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि मौजूद रहे। बता दें, कि इस एसटीपी से औद्योगिक सेक्टर ईकोटेक-3, हबीबपुर, सुत्याना, जलपुरा, हल्दौनी व कुलेसरा गांव जुड़े हुए हैं। इन जगहों से निकलने वाले सीवरेज को शोधित किया जाता है।