आरडब्ल्यूए ब्लॉक-ए सेक्टर-3 द्वारा 77वां गणतंत्र दिवस अत्यंत उत्साह गरिमा एवं देशभक्ति से मनाया







 नोएडा / ग्रेटर नोएडा (अमन इंडिया ) । आरडब्ल्यूए ब्लॉक-ए सेक्टर-3 द्वारा 77वां गणतंत्र दिवस अत्यंत उत्साह गरिमा एवं देशभक्ति की भावना के साथ भव्य रूप से मनाया गया। इस पावन अवसर पर ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया ।जिसमें राष्ट्रीय एकता और लोकतांत्रिक मूल्यों का संदेश दिया गया।ध्वजारोहण समारोह के उपरांत पार्क–1 (A-417 के सामने स्थित पार्क) में किड्ज़ी स्कूल टैक्ज़ोन-7 द्वारा बच्चों के लिए विशेष रूप से आयोजित किया।

कार्यक्रम में तिरंगा रंग भरो एवं कला कोना ,मिनी ऑब्स्टेकल रेस ,बॉल थ्रो गेम्स ,पज़ल एवं ब्रेन गेम ज़ोन ,बलून फ़न एवं फ्री-प्ले एरिया ,देशभक्ति गीतों पर संगीत एवं नृत्य बच्चों के लिए सीखने, खेलने, रचनात्मकता विकसित करने तथा देशभक्ति की भावना को आनंदपूर्वक अनुभव करने का एक उत्कृष्ट का भव्य आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर कार्यक्रम में आरडब्ल्यूए अध्यक्ष  नीरज खारी , सचिव विकास सिंह राठौड़ , उपसचिव ज्योति शर्मा , वरिष्ठ सदस्य रविन्द्र सिंह , मनोज, मलयाज सिन्हा ,सुखपाल सिंह, शिवनाथ सिंह, संजय सिंहा, राजनरायन , पत्रकार अकरम चौधरी,श्याम नारायण दुबे, राहुल खटाना,  एमपी सिंह ,सुभाष,  राजकुमार तोमर,  राजेश बैसला,  परवेज फतेह ,आहुजा ,  किशन सिंह, सुभाष फोजी,त्रिपाठी, प्रवीण शुक्ला ब्रजेश कुमार, मनोज कुमार और कृष्ण कुमार आदि मौजूद रहे । सभी सम्मानित वरिष्ठ नागरिकों, युवाओं एवं निवासियों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की।समारोह ने सामुदायिक एकता को सुदृढ़ करते हुए राष्ट्र के प्रति कर्तव्य सम्मान और समर्पण की भावना को और अधिक प्रबल किया।