ठाकुरद्वारा/मुरादाबाद (अमन इंडिया ) । ठाकुरद्वारा बार एसोसिएशन मुरादाबाद के चुनाव में चौधरी आबिद अली ने जीत हासिल कर अध्यक्ष चुने गए ।ठाकुरद्वारे के लिए यह जीत एक ऐतिहासिक जीत है।
चौधरी आबिद अली ने बार एसोसिएशन चुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को पराजित कर एक बढ़ी जीत हासिल की ।चौ.आबिद ने कहा कि मैं अपने सभी बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों सदस्यों और साथियों की दुआओ,प्रेम , सहयोग ,आशीर्वाद एव वोट देकर कामयाबी दिलाई मैं उनका धन्यवाद करता हूँ ।
जीत के बाद सभी वकीलों ने चौधरी आबिद अली को माला पहनाकर बधाई दी और ढोल नगाड़े बजाकर ख़ुशी का इज़हार किया ।