सेक्टर 15A के सचिव राजेश खन्ना नये सीईओ कृष्ण करुणेश से मिले


नोएडा (अमन इंडिया ) । सेक्टर 15A के सचिव राजेश खन्ना व अन्य सदस्य प्राधिकरण के नव नियुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी कृष्ण करुणेश से उनके नोएडा स्थित कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की।

बैठक के दौरान उन्हें सेक्टर 15A में लंबे समय से लंबित विभिन्न कार्यों के विषय में अवगत कराया गया। विशेष रूप से सेक्टर 15A की सड़कों की मरम्मत का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया, जो काफी समय से लंबित है और निवासियों की सुविधा से सीधे जुड़ा हुआ है। सीईओ ने आश्वासन दिया कि वे इन लंबित कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करवाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने का प्रयास करेंगे।