भारतपे ने येस बैंक के साथ साझेदारी में एनपीसीआई द्वारा अप लॉन्च किया

 भारतपे और येस बैंक ने ‘पे लेटर विथ भारतपे ’ लॉन्च किया UPI पर तुरंत क्रेडिट के जरिए व्यापारियों को सशक्त बनाने और उपभोक्ताओं के दैनिक खर्च को आसान करने की पहल

नई दिल्ली (अमन इंडिया) । भारत की अग्रणी फिनटेक कंपनी भारतपे ने येस बैंक के साथ साझेदारी में NPCI द्वारा संचालित ‘Pay Later with BharatPe’ लॉन्च किया है। यह सेवा UPI के जरिए तुरंत क्रेडिट उपलब्ध कराकर व्यापारियों और उपभोक्ताओं के रोज़मर्रा के खर्च को आसान बनाती है।

इस सुविधा के तहत उपयोगकर्ता बिना किसी कागजी प्रक्रिया के तुरंत UPI क्रेडिट का लाभ उठा सकते हैं। ग्राहक 45 दिनों तक ब्याज-मुक्त क्रेडिट के साथ भुगतान कर सकते हैं या 3 से 12 महीने की EMI में राशि चुका सकते हैं। भुगतान होते ही क्रेडिट लिमिट दोबारा उपलब्ध हो जाती है। इसके साथ ही हर ट्रांजैक्शन पर BharatPe UPI Rewards के तहत Zillion Coins भी मिलेंगे।

भारतपे के सीईओ नलिन नेगी ने कहा “भारत में छोटे व्यापारियों और नए उपभोक्ताओं के लिए क्रेडिट तक पहुंच अब भी चुनौती है। ‘Pay Later with BharatPe’ के जरिए हम एक आसान, स्केलेबल और भरोसेमंद UPI-आधारित क्रेडिट समाधान पेश कर रहे हैं।

येस बैंक के कंट्री हेड  क्रेडिट कार्ड्स एवं मर्चेंट एक्वायरिंग, अनिल सिंह ने कहा “BharatPe के साथ मिलकर UPI पर क्रेडिट को बड़े स्तर पर सक्षम बनाना हमारे लिए उत्साहजनक है। हमारी डिजिटल ऑनबोर्डिंग और अंडरराइटिंग क्षमताएं ग्राहकों को बेहतर अनुभव देंगी।