नोएडा (अमन इंडिया) । महानगर कांग्रेस कमेटी नॉएडा के अध्य्क्ष मुकेश यादव एव गौतमबुद्धनगर युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जावेद खान दोनो के सयुक्त नेतृत्व में सैक्टर 19 सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर मनरेगा को लेकर धरना प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा ।
महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार पूरी तरह तानाशाही पर उत्तर आई है आये दिन योजनाओं के नाम बदलकर तानाशाही रवैया अपना रही है जनता के अधिकारों को कुचला जा रहा है।
गौतमबुद्धनगर युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जावेद खान ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा जनता के हितों के लिए काम किया है लेकिन भाजपा जनता के हितों को दबाना चाहती है मनरेगा गरीबो ओर मजदूरों के लिए बना था आज नाम बदलकर भाजपा सरकार क्या दिखाना चाहती है। स्टेट कोडिनेटर बड़ौत बागपत प्रभारी पूर्व प्रदेश सदस्य सतेन्द्र शर्मा ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी की जनकल्याणकारी योजनाएं हेमशा सार्थक साबित हुई है लेकिन बदले की भावना से भाजपा की सरकार काम कर रही है जनता सब समझ गई है ज्यादा दिन खेल नहीं चलने वाला है,पूर्व अध्य्क्ष महानगर कांग्रेस शहाबुदीन ने भी भाजपा सरकार की घोर निंदा करते हुऐ मनरेगा के नाम बदलने को बदले की भावना बताया,इस अवसर पर महानगर अध्य्क्ष मुकेश यादव,अल्पसंख्यक विभाग के सचिव लियाक़त चोधरी,पूर्व अध्य्क्ष शहाबुदीन,गौतमबुद्धनगर युवक अध्यक्ष जावेद खान,महिला नेत्री मधुराज,महिला नेत्री डॉक्टर सीमा,प्रदेश सदस्य यतेंद्र शर्मा,केप्टन पीएस रावत,महासचिव दयाशंकर पांडेय,उपाध्यक्ष ललित अवाना,उपाध्यक्ष विक्रम चोधरी,महासचिव एसएस सिसोदिया,महासचिव रामकुमार शर्मा,ब्लाक अध्यक्ष राहुल पांडेय,सुमित शर्मा,कल्पना शुक्ला,साहिल अंसारी,उद्र्यवीर यादव,राहुल वर्मा,गुल मोमहद,प्रेम शह,शमसाद कुरेशी,रिजवान कुरैशी,हुसैन,सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।