नोएडा (अमन इंडिया ) । आईएमएस डिजाइन एण्ड इनोवेशन एकेडमी (आईएमएस-डीआईए) में धूमधाम से क्रिसमस मनाया गया। मंगलवार को सेक्टर-62 स्थित संस्थान परिसर में विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया एवं उत्सव की उमंग को साझा किया। वहीं कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने सभी से कार पूलिंग, सड़क सुरक्षा, री-साइकिल, पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता की अपील की।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए आईएमएस नोएडा के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन ने सभी को क्रिसमस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि क्रिसमस हमें आपसी प्रेम, सद्भाव और दूसरों की भलाई के लिए कार्य करने की प्रेरणा देता है। वही आईएमएस-डीआईए के डीन प्रोफेसर (डॉ.) एमकेवी नायर ने कहा कि हमारा उद्देश्य समाज में सकारात्मक बदलाव के साथ-साथ रचनात्मक विकास से जुड़ा होना चाहिए। हम सभी को सांता के जीवन से प्रेरणा लेते हुए खुशहाल समाज के निर्माण में सहयोग करने की जरूरत है।
क्रिसमस के अवसर पर अपना संदेश देते हुए आईएमएस-डीआईए के वाइस प्रेसिडेंट चिराग गुप्ता ने कहा कि क्रिसमस केवल उत्सव नहीं, बल्कि समाज और पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारियों को समझने का भी अवसर है। युवा पीढ़ी को नवाचार के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों से भी जुड़कर कार्य करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से सामाजिक जिम्मेदारी, रचनात्मक सोच और मानवीय मूल्यों को अपने जीवन में आत्मसात कर सकारात्मक एवं संवेदनशील समाज के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
वही आईएमएस नोएडा की कल्चरल क्लब की हेड मीतू चौधरी ने बताया कि आज के कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने कैरोल सिंगिंग, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां एवं रचनात्मक गतिविधियों में हिस्सा लिया। छात्रों ने अपने गायन, नृत्य एवं संगीत की प्रस्तुती से कार्यक्रम में चार चांद लगाए। वहीं कार्यक्रम के अंत में केक कटिंग सेरेमनी के साथ छात्रों ने एक दूसरे को आपसी सौहार्द एवं भाईचारे का संदेश दिया।