नोएडा (अमन इंडिया ) । डायमंड बैंक्वेट के प्रांगण में फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) के शपथ ग्रहण का भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर नई कार्यकारिणी के 21 सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। समारोह में राजस्थान एवं हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल माननीय श्री कलराज मिश्र ने सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम के दौरान नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यों को निर्वाचन प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए गए।फोनरवा के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने कहा कि शीघ्र ही नोएडा की आरडब्ल्यूए एवं यहां के निवासियों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए ठोस पहल की जाएगी।
इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि फोनरवा ने नोएडा के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ने कहा कि फोनरवा के पदाधिकारी सदैव आरडब्ल्यूए एवं नोएडा के निवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहते हैं। डॉ. महेश शर्मा, सुरेंद्र सिंह नागर एवं अन्य अतिथियों ने फोनरवा की नव निर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत कर्नल शशि वैद्य, वीएस नगरकोटी, डॉ. तरसैन चंद और डीके खरबंदा को भी सम्मानित किया।
फोनरवा के महासचिव के.के. जैन ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी टीम नोएडा की आरडब्ल्यूए एवं निवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए पूर्णतः वचनबद्ध है।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष विमला बाथम, पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर, पूर्व विधायक सतवीर सिंह गुर्जर सहित बड़ी संख्या में आरडब्ल्यूए, सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, महासचिव के.के. जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय कुमार भाटी, अशोक कुमार मिश्रा, देवेंद्र सिंह, उमाशंकर शर्मा, प्रदीप वोहरा, लाट साहब लोहिया (एडवोकेट), संजय चौहान, श्याम सिंह यादव, विनोद शर्मा, जी.एस. सचदेवा, ओमवीर बंसल, कोशिंदर यादव, राजेश सिंह, अनुज गुप्ता, अनीता, भूषण शर्मा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।