लक्ष्मी सिंह पुलिस कमिश्नर एवं उनकी समस्त टीम को पुष्प गुच्छ एवं सभी संस्थाओं के शुभकामना एवं प्रोत्साहन पत्र भेंट किए


नोएडा (अमन इंडिया ) । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, जनशक्ति सेवा समिति, ब्राह्मण समाज महासंघ एवं नोएडा की अन्य मुख्य संस्थाओं द्वारा ग्रेटर नोएडा निवासी 15 वर्षीय कुणाल शर्मा के अपहरण एवं हत्याकांड के मामले में गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर एवं उनकी समस्त टीम द्वारा की गई कार्रवाई से इस प्रकरण में शामिल अपराधियों के पकड़े जाने एवं इस केस का तत्काल खुलासा किए जाने पर श्रीमती लक्ष्मी सिंह पुलिस कमिश्नर गौतम बुद्ध नगर एवं उनकी समस्त टीम को पुष्प गुच्छ एवं सभी संस्थाओं के शुभकामना एवं प्रोत्साहन पत्र भेंट कर उनको शुभकामनाएं प्रेषित की गई!

*इस बैठक में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा विभिन्न व्यवसायिक मार्केट एवं औद्योगिक क्षेत्र में हो रहीं अपराधिक गतिविधियों एवं समस्याओं को पुलिस कमिश्नर एवं उनकी समस्त टीम के समक्ष रखते हुए व्यस्त रूप से चर्चा की गई एवं प्रशासन द्वारा आश्वासन दिया गया कि व्यापारियों एवं औद्योगिक संस्थानों को आ रही किसी भी प्रकार की समस्याओं के लिए वह हमेशा उनके साथ हैं और उन समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण किया जाएगा!*

इस अवसर पर रविकांत मिश्रा, संजय जैन, नरेंद्र चोपड़ा, अजय बटाला, अमित अग्रवाल, फूल सिंह यादव  विक्रम सेठी  राघव बंसल  अमित पोरवाल, गिरीश मिश्रा, के के मिश्रा, लोकेश त्रिपाठी, राजेश शुक्ला, संजीव प्रभाकर, रामनारायण पांडे, समेत सभी संस्थाओं के मुख्य पदाधिकारी ने पुलिस प्रशासन द्वारा इस आपराधिक मसले का जल्द से जल्द हल निकालने पर भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं भेंट की ।