नोएडा (अमन इंडिया ) । नोएडा पंजाबी एकता समिति द्वारा बढ़ती ठंड को देखते हुए को सेक्टर-65 नोएडा में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ नोएडा के सांसद डॉ. महेश शर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर जरूरतमंद लोगों को भारी संख्या में कंबलों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक सुरेंद्र मेहता, जसविंदर सिंह खोक्खर, संजय बाली, राजन ठुकराल, अध्यक्ष वीरेंद्र मेहता, महासचिव नरेंद्र चोपड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनीत मेहता, कोषाध्यक्ष गौरव चाचरा, उपाध्यक्ष नवीन सोनी, सुरेंद्र सोनी सहित पुनीत कपूर, अंतेश भंडारी, राजेश बैजल, सरोज सोनी एवं योगिता सोनी उपस्थित रहे।सभी पदाधिकारियों ने सामाजिक सेवा के इस कार्य को आगे भी निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।