स्वामी जीतानंद ने दिव्या योग महा मुद्राओं में बनाये 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड


 नोएडा (अमन इंडिया ) स्वामी जीतानंद ने  दिव्या योग महा मुद्राओं में बनाये 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड । स्वामी जीतानंद 68 वर्ष होने के बाद भी अपनी इच्छा शक्ति से दिव्या योग महा मुद्राओ में विश्व रिकॉर्ड बना दिय है । उन्होंने बताया कि मैं अपनी दिन चर्चा में नियमित योग करता हूँ जो भिन्न भिन्न प्रकार के होते हैं । जिससे की मैं आज योग में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना पाया हूँ ।