नोएडा (अमन इंडिया ) । श्री राम लखन धार्मिक लीला कमेटी के मुख्य संरक्षक आलोक गुप्ता को फेडरेशन ऑफ कोरुगेटेड बॉक्स मैन्युफैक्चरर ऑफ इंडिया के "टैक्सेशन एवम लीगल कमिटी" का चेयरमैन गोवा में सम्पन्न हुई तीन दिवसीय 52 वी आम सभा में चुना गया। इससे पहले भी वह इस पद पर तीन साल से यही जिम्मेदारी निभा रहे थे।
आलोक कुमार गुप्ता नोएडा की श्री राम लखन धार्मिक लीला कमेटी में मुख्य संरक्षक, नोएडा एंटरप्रेन्योरस एसोसिएशन में सचिव, यू पी पेपर मर्चेंट्स एसोसिएशन में सचिव पद के अलावा फेडरेशन ऑफ पेपर ट्रेडर्स, फिक्की, एसोचैम, सीआईआई जैसी अंतरराष्ट्रीय एवं भारतीय संस्थानों के अलावा भी कई और समितियों में बहुत समय से सेवा देते आ रहे हैं