विश्व दिव्यांग दिवस पर कार्यशाला का हुआ आयोजन
नोएडा (अमन इंडिया ) । विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में फस्ट रिहैब फाउंडेशन सेक्टर-70 द्वारा गुरुग्राम स्थित एस जी टी यूनिवर्सिटी में फिजियोथेरेपी के विद्यार्थियों के लिए दिव्यांगता से उत्पन्न जटिलताओं की रोकथाम पर जागरूकता आधारित एक विशेष हैंड्स-ऑन वर्कशॉप का आयोजन किया।
इस अवसर पर डॉ. महिपाल सिंह, डॉ. दीक्षा श्रीवास्तव, डॉ. सुष्मिता भाटी एवं डॉ. भावना आनंद ने विद्यार्थियों के साथ अपने व्यावहारिक अनुभव एवं पेशेवर दृष्टिकोण साझा किए। कार्यशाला में दिव्यांग व्यक्तियों में होने वाली द्वितीयक जटिलताओं की समय रहते पहचान, उनकी रोकथाम, कार्यात्मक क्षमता को सशक्त बनाने की रणनीतियाँ तथा पेल्विक हेल्थ के महत्व पर विशेष रूप से चर्चा की गई।
कार्यक्रम के अंत में यूनिवर्सिटी द्वारा फाउंडेशन की पूरी टीम को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान फिजियोथेरेपी विभाग की डीन डॉ. पूजा आनंद द्वारा विशेष रूप से डॉ. महिपाल सिंह को सम्मानित किया गया। सम्मान के उपरांत डॉ. महिपाल सिंह ने बच्चों द्वारा तैयार की गई इन-हाउस मैगज़ीन डॉ. पूजा आनंद को भेंट की, जो दिव्यांग बच्चों की रचनात्मकता, क्षमताओं और आत्म-अभिव्यक्ति का सशक्त प्रतीक हैं।