नोएडा (अमन इंडिया ) । रेज़िडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) सेक्टर 3 ब्लॉक–ए सम्मानित रेज़िडेंट्स को सूचित किया जाता है 27 दिसंबर 2025 को आयोजित आर.डब्लू.ए. ब्लॉक–ए की जनरल बॉडी मीटिंग (GBM) सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा निम्नलिखित विषयों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया तथा सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए सेक्टर अध्यक्ष नीरज खारी, उपाध्यक्ष रेशम, कोषाध्यक्ष मोहन सिंह, सचिव विकास सिंह राठौर,सदस्य रविन्द्र सिंह मनोज कुमार पदाधिकारी ने सेक्टरवाशियो के साथ मीटिंग के मुद्दों पर चर्चा की ।
उपस्थित सभी सम्मानित सदस्यों द्वारा मुख्य गेट के चौड़ीकरण एवं सौंदर्यकरण के प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा की गई।
ब्लॉक–ए की सुरक्षा व्यवस्था एवं आवागमन को अधिक सुगम बनाने के उद्देश्य से इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई। सभी रेज़िडेंट्स ने आर.डब्लू.ए. को पूर्ण सहयोग देने की सहमति व्यक्त की।
सिक्योरिटी चार्जेज में वृद्धि का प्रस्ताव बैठक में उपस्थित सभी सम्मानित रेज़िडेंट्स द्वारा सिक्योरिटी चार्जेज को ₹300 प्रति माह से बढ़ाकर ₹500 प्रति माह करने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया।
मल्टी-स्टोरी भवनों में समान सिक्योरिटी चार्जेज लागू करने का निर्णय मल्टी-स्टोरी भवनों में निवासरत ओनर्स (मालिक) एवं टेनेंट्स (किरायेदारों) पर समान रूप से सिक्योरिटी चार्जेज लागू किए जाने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित किया गया।यह निर्णय भी दिनांक 1 जनवरी 2026 से प्रभावी होगा।
जनहित कार्यों हेतु समितियों का गठन मुख्य गेट चौड़ीकरण, दीवारों के ऊपर रेज़र वायर फेंसिंग, प्रीकास्टिंग वॉल, तथा अन्य आवश्यक जनहित कार्यों के सुचारू, प्रभावी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु रेज़िडेंट्स की सहभागिता से समय-समय पर समितियों का गठन किया जाएगा। जिससे भविष्य की कार्य योजनाओं को व्यवस्थित रूप से आगे बढ़ाया जा सके।