फ़ोनरवा के पदाधिकारियों ने सीईओ से मुलाक़ात की

 


नोएडा (अमन इंडिया ) । नोएडा शहर की समस्याओं के समाधान  के उद्देश्य से फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेशन एम से शिष्टाचार भेंट कर शहर की समस्याओं  से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की।

फोनरवा अध्यक्ष  योगेंद्र शर्मा ने बताया कि नोएडा के विभिन्न सेक्टरों में लंबे समय से विकास के कार्य लंबित  हैं।  अतः इन लम्बित कार्यों को जल्दी जल्दी पूरा किया जाए। महासचिव के के जैन ने बताया कि 10 अक्टूबर 2025 को  हुई बैठक में लिए गए निर्णयों में कुछ कार्य अभी भी लंबित है विशेषकर सीवर कि समस्या किफायती आवासिया फ्लैटों में अनधिकृत निर्माण  पर विचार के लिए कमेटी बनाना, निष्क्रिय ट्यूबवेल्स को शीघ्रता से दुरुस्त कर पुनः चालू किया जाए। इसके साथ साथ आवश्यकता अनुसार नए ट्यूबवेल्स भी स्थापित किए जाएं।   सेक्टरों में अनधिकृत फेरीवाले, ठेले और खोखे तथा सभी अनधिकृत वेंडिंग ज़ोन एवं अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए । लोकेश एम ने बताया कि ग्रेप के कारण काम रुक गए हैं।उन्होंने बताया कि कई  सेक्टरों  कार्यों के लिए  टेंडर निकाले गए हैं।उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं का समाधान जल्दी ही किया जायागा।

इस अवसर पर अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, महासचिव के के जैन ,  वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय भाटी,अशोक कुमार मिश्रा, देवेंद्र सिंह चौहान, उमाशंकर शर्मा, कोषाध्यक्ष पवन यादव, प्रदीप वोहरा,  लाटसाहब लोहिया एडवोकेट ,संजय चौहान, श्याम सिंह यादव,अशोक शर्मा, जी एस सचदेवा, ओमवीर बंसल, कोशिंदर यादव,  राजेश सिंह, श्रीमती अनीता,  भूषण शर्मा उपस्थित थे।