संविदाकार मै॰ सविता इलेक्ट्रिकल कंपनी द्वारा मृतक कर्मी के परिवार को कुल रू०-9 लाख की सहायता राशि का चेक निर्गत किया


नोएडा (अमन इंडिया ) ।  नोएडा के ईएसआईसी अस्पताल के सामने सेक्टर - 24 में कम ऊँचाई के बिजली के खम्बों को लगाने का कार्य किया जा रहा था । स्ट्रीट लाईट के खम्बे लगाये जाने के दौरान खम्बे के हाईटेंशन लाइन से टकराने के कारण 06 मजदूर गम्भीर रूप से झुलस गये और पोल गिरने से घायल भी हुए तथा एक कर्मी की मौके पर ही मौत हो गयी।


उक्त कार्य प्राधिकरण के विद्युत यांत्रिकी विभाग -2 के क्षेत्रान्तर्गत आता है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय द्वारा इस दुर्घटना का संज्ञान लेते स्ट्रीट लाईट के खम्बे लगाते समय सुरक्षा संबंधी सभी मानको का पालन न किये जाने तथा शिथिल पर्यवेक्षण के लिए प्रथम दृष्यता दोषी मानते हुए विपिन कुमार सिंह, सहायक प्रबंधक ( प्रभारी प्रबंधक) को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है । इसके साथ ही उप महाप्रबंधक- विद्युत यांत्रिकी तथा संबंधित वरिष्ठ प्रबंधक- विद्युत यांत्रिकी को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। संतोषजनक उत्तर प्राप्त ना होने की दशा में नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी ।

Popular posts
एनईए के पूर्व पदाधिकारियों ने उच्च न्यायालय के आदेशों के क्रम में सीईओ से जल्द चुनाव करने की मांग की
पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रिंकू यादव की प्रिय भतीजी दीपाली यादव भगिनी जीती
Image
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी पैनल से ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर सर्वाधिक वोट लेकर जीते सचिन बैसला का नोएडा में ज़ोरदार स्वागत
Image
भारतीय किसान यूनियन मंच का 21 सदस्य प्रतिनिधिमंडल नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम मिला
Image
श्रीराम मित्र मंडल नोएडा रामलीला समिति द्वारा सेक्टर 62 में भूमिपूजन हुआ संपन्न
Image