बाढ़ पीड़ितो की सहायता के लिए नोएडा के विभिन्न संगठनों ने चलाया अभियान




नोएडा (अमन इंडिया ) । टीम एनईए ने अध्यक्ष विपिन मल्हन की अगुआई में आज सेक्टर 135 के पास सरकार द्वारा चलाये जा रहे बाढ़ प्रभावित लोगों के रेस्क्यू ऑपरेशन के समय वहाँ उपस्थित ज़रूरत मंदो को एवं ऑपरेशन में जुटे लोगों के लिए ख़ान पान की व्यवस्था की ।

नोवरा ने बाढ़ पीड़ितों के लिए चलाया भंडारा 

शहर पर आये मुश्किल समय पर सामाजिक संगठनों की ज़िम्मेदारी और बढ़ गई है , इस दौरान नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन ने आज पुश्ता रोड पर बाढ़ के कारण विस्थापित किसानों को खाना भंडारे के माध्यम से खाना खिलाया , इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने भोजन प्राप्त किया , गौरतलब है की यमुना का स्तर इस तरह बढ़ गया है की वहां खेती करने वाले एवं फार्महाउसों की देखभाल करने वाले हज़ारों लोगों को वहां से बाहर आना पड़ा है , ग्राम नंगली बाजिदपुर के नज़दीक ही नोवरा द्वारा यह भंडारा चलाया गया , इस दौरान नोवरा संरक्षक  अजीत सिंह तोमर ,  मार्गदर्शक श्याम सुन्दर भगतजी ,   अध्यक्ष  रंजन तोमर  , उपाध्यक्ष  अजय चौहान ,  सनूप  पंडित  , महासचिव पुनीत राणा समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे एवं इस दौरान प्राधिकरण एवं प्रशाशन से अपील की की वह बाढ़ प्रभावितों के लिए और ज़रूरी संसाधन जुटाएं और लोगों तक और मदद पहुंचते रहे।

सेक्टर 135 नोएडा में यमुना का जल स्तर बढ़ने से सैकड़ों गाय पानी में फँस गई और दस दस फ़ुट पाने गऊशाला में भर गया l उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन को जब बात की सूचना मिली तो तुरंत अपनी टीम के साथ सब पर 135 पहुँचे इससे उन्होंने NDRF की टीम के साथ मिलकर 130 गायों को बाहर निकाला उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल द्वारा सेफ़्टी के मद्देनज़र रस्सी के बंडल, गम्बूट ,हेलमेट ,ट्रैक्टर ट्राली वहाँ प्रशासन को उपलब्ध करवाए l पानी बहुत अधिक होने के कारण उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मेल के माध्यम से सूचित किया और पुख़्ता इंतज़ाम करने की माँग की l मेल करने के कुछ क्षणों बाद जिलाधिकारी मनीष वर्मा और फ़ायर बिग्रेड विधि मौक़े पर पहुँच गई l उन्होंने व्यापार मंडल के साथ रैस्क्यू करते हुए 130 गायों को बाहर निकाला l उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल से बरौला के अध्यक्ष शिवा चौहान और सचिव आकाश चौहान ने अपनी जान पर खेलकर गायों को बाहर निकाला l उत्तर प्रदेश युवा मण्डल घर से बेघर हुए लोगों के लिए खाने का बंदोबस्त आज से करेगी l


नेफोमा अध्यक्ष अन्नू ख़ान ने भी मौके पर पुहच कर अपनी टीम के साथ गायों के इलाज में मदद की ।