नोएडा (अमन इंडिया ) रमाशंकर वर्मा (पति) ,विनय वर्मा (पुत्र)विधायक शोहरतगढ सिद्धार्थनगर ,हरीश वर्मा (पुत्र) अध्यक्ष बीजेपी पूर्वांचल मोर्चा महानगर नोएडा की माता राजमती देवी वर्मा अपने सांसारिक जीवन की यात्रा पूर्ण कर स्वर्गलोक को प्रस्थान कर गयी है।
उन्होंने हमारे परिवार को संस्कारों से सींचा। उनका निःस्वार्थ प्यार , स्नेह और बहुमूल्य मार्गदर्शन हमारे पूरे परिवार का संबल रहा है। उनका जाना वर्मा परिवार अत्यंत पीड़ादायक है । विनय वर्मा और उनका परिवार सेक्टर 20 नोएडा में रहता है ।