रचित चौहान के हत्यारे जल्द हो गिरफ्तार- डॉ आश्रय गुप्ता और विकास जैन

  नोयडा (अमन इंडिया )। सामजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष डॉ आश्रय गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल विगत दिनों हुए रचित चौहान हत्याकांड के उपरांत प्रतिनिधि मंडल ने परिजनों से मुलाकात की एवं पूरी घटना की जानकारी ली। पीड़ित परिवार ने बताया कि घटना के समय रचित दुकान से अपने घर आ रहा था घर आने के दौरान वह रास्ते मे फालूदा खाने के लिए रुका जहाँ दो अज्ञात बाइक सवारों ने उसका  बैग लूट कर भागने लगे और गोली चला दी जिससे रचित की मौत हो गयी।




डॉ आश्रय ने बताया कि सामजवादी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और परिवार की हर सम्भव मदद पार्टी करेगी। 

पुलिस प्रशासन जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार करे नही तो समाजवादी पार्टी आंदोलन करेगी।प्रतिनिधि मंडल में विपिन अग्रवाल,हर्ष चौहान,अक्षय दुबे,सोनू शर्मा,अतुल सिंह मौजूद थे। उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने आज रजत विहार खोड़ा कॉलोनी में  व्यापारी भाई रचित के परिवार वालों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी l नोएडा के एडीसीपी शक्ति मोहन व सेक्टर 58 के पुलिस अधिकारी संजय सिंह से बात कर अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की l 





उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने पुलिस को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि आज शाम तक अपराधियों का पता नहीं चला तो कल खोड़ा लेबर चौक पर 11:00 बजे सांकेतिक प्रदर्शन किया जाएगा, जैन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर इंसाफ की मांग की जाएगी l खोड़ा बाजार के पास दिल्ली और गाजियाबाद का बॉर्डर भी लगता है इसलिए वहां गश्त बढ़ाने के लिए पुलिस विभाग से बातचीत की गई l आज  उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के संरक्षक श्री मोहन लाल जी गुप्ता व खोड़ा से अध्यक्ष संजय अग्रवाल  के सानिध्य में रचित के परिवार से मिला गया l प्रदेश महामंत्री निखिल अग्रवाल जिला सचिव शिवा चौहान जिला सचिव विवेक अग्रवाल योगेश गुप्ता खोड़ा के व्यापारी कमल जी व अन्य व्यापारियों ने रजत विहार जाकर परिवार को सांत्वना दी l