22 मार्च 2023 को 30 वां विश्व जल दिवस-राम गोपाल अग्रवाल

देश बचाओ जल बचाओ  -राम गोपाल अग्रवाल


दिल्ली (अमन इंडिया ) । 22 मार्च 2023 यानि "नव विक्रम संवत 2080" भारतीय नव  वर्ष का आरंभ हो रहा है,  यह भारतीय कैलेंडर "नव संवत" की शुरुआत का प्रतीक है जब भगवान ब्रह्मा ने नव संवत के चैत्र महीने (चैत्र प्रतिपदा) के पहले दिन ब्रह्मांड का निर्माण किया था। इस दिन को देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग नामों से मनाया जाता है, जैसे मध्य और उत्तरी भारत में चैत्र नवरात्रि, महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा और दक्षिणी राज्यों में उगादि आदि के रूप में मनाया जाता है। UNO द्वारा 22 मार्च को वर्ल्ड वाटर डे (WWD) के रूप  जिसको लगभग 30 वर्षो से लगातार मनाया जा रहा है, ये कहना है राम गोपाल अग्रवाल  का जो धानुका समूह, धानुका परिवार और ट्रस्ट के चेयरमैन है उन्होंने आगे बताया की " हम पानी का उत्पादन नहीं कर सकते, लेकिन हम निश्चित रूप से पानी बचा सकते हैं  संयुक्त राष्ट्र 1993 से WWD को बढ़ावा दे रहा है, लोगों को विवेकपूर्ण तरीके से पानी का उपयोग करने और भविष्य के लिए उसे बचाने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। हम वर्षा जल संचयन को भी बढ़ावा दे रहे हैं और राजस्थान में हमारे पास अधिकांश घरों में बारिश के पानी को स्टोर करने और उपयोग करने के लिए एक भूमिगत टैंक है। कई जगह पर जल संकट के पानी की गाड़ियों को तैनात किया गया है लेकिन गाड़िया रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा नहीं कर सकती जब भी कोई टैंकर पहुंचता है तो हंगामा होता है इसलिए हर घर नल और उसमे बहता पानी सभी को चाहिए,  हम हर घर को नल से पानी उपलब्ध कराने और पानी के भंडारण के लिए बड़े पैमाने पर परियोजनाएं लेने और लंबित परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने की भारतीय नीति के लिए सरकार की सराहना करते हैं। राम गोपाल अग्रवाल  ने आगे कहा की  हमारे देश में अभी भी कई क्षेत्रों में महिलाओं को पीने का पानी लाने के लिए 5-7 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है जो की कष्टदायक है।  हम 2005 से इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए काम कर रहे हैं, जब हमने अपनी कंपनी का रजत जयंती वर्ष मनाया था, तब हमारा नारा था  "खेत का पानी खेत में और गांव का पानी गाँव में" और साल भर पानी बचाओ अभियान शुरू किया। तथा डॉक्यूमेंट्री के जरिये भी हमने समझाया था पानी कैसे बचाना है जिसको  को YouTube पर टैग लाइन के तहत लॉन्च किया गया था।  इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ के सत्य भूषण जैन ने नव विक्रम संवत 2080" की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा की जल जीवन है और इसका सही प्रयोग करना परम धर्म है इसलिए देश बचाओ जल बचाओ  मैं धानुका ग्रुप के प्रयासों की प्रशंसा करता हूँ जिन्होंने अपने परिवारों और दोस्तों के साथ पानी बचाने और पेड़ लगाने की प्रतिबद्धता के साथ मनाने के लिए प्रोत्साहित किया धानुका समूह ने 200 से अधिक स्कूलों में चित्रकला प्रतियोगिताओं सहित विभिन्न गतिविधियों को बढ़ावा देकर जल संरक्षण के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है ।