पेटीएम यूपीआई लाइट तेजी से भुगतान करने के लिए अब इन 10 बैंकों पर सक्रिय


दिल्ली (अमन इंडिया ) । भारत के अपने पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने पेटीएम यूपीआई लाइट से रियल-टाइम वाले बेहद तेज यूपीआई पेमेंट्स को संभव बनाया है। यह पेमेंट्स कभी फेल नहीं होते हैं, चाहे पीक ट्रांजैक्‍शन आवर्स में बैंकों को सफलता दर की समस्‍या ही क्‍यों न हो।


पेटीएम यूपीआई लाइट से होने वाले ट्रांजैक्‍शंस की सफलता दर और भी बेहतर हो गई है, क्‍योंकि यह छोटे मूल्‍य के भुगतानों के लिये बैंक सिस्‍टम्‍स का लोड कम करने के लिये बना है। भारत में मोबाइल पेमेंट्स की क्रांति करने वाली भारत की सबसे अभिनव इस प्रौद्योगिकी कंपनी का दूसरा फायदा यह है कि उसका काम सीमित या कम कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों में भी चालू रहता है। 


अभी पेटीएम यूपीआई लाइट को 10 बैंक सपोर्ट करते हैं- पेटीएम पेमेंट्स बैंक, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, इंडियन बैंक, कोटक महिन्‍द्रा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और उत्‍कर्ष स्‍मॉल फाइनेंस बैंक।

पेटीएम पेमेंट्स बैंक सबसे बड़े अधिग्राहक और लाभार्थी बैंक तथा अग्रणी विप्रेषक बैंक के रूप में यूपीआई पीयर टू मर्चेंट (पी2एम) पेमेंट्स में भी अग्रणी है।

पेटीएम यूपीआई लाइट एक सुरक्षित ‘ऑन-डिवाइस’ वालट है, जो यूजर के बैंक खाते से लिंक होता है। इसकी यूजर के बैंक खाते में एक एंट्री होती है, जोकि बैंक स्‍टेटमेंट्स को व्‍यवस्थित बनाता है। सफल भुगतान के लिये यह नई यूपीआई लाइट टेक्‍नोलॉजी से पावर्ड है, जोकि 3-लेवल बैंक-ग्रेड सुरक्षा देती है।