जर्नलिस्ट सुनील पाराशर के जन्मदिन के शुभ अवसर पर 'तुम जियो हजारों साल' कार्यक्रम का आयोजन किया
दिल्ली (अमन इंडिया) । गैलेक्सी प्रोडक्शन हाउस जो कि काफी वर्षो से उभरते हुए कलाकारों को मंच देता आ रहा है, प्रोडक्शन हाउस के अध्यक्ष शफ़ीक़ उर रहमान और सैफ अली बदायुनी ने एस. एन. स्टूडियो में क्रिएटिव फिल्म डायरेक्टर व जाने माने जर्नलिस्ट सुनील पाराशर के जन्मदिन के शुभ अवसर पर 'तुम जियो हजारों साल' कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे न सिर्फ दिल्ली अपितु एनसीआर के कई जाने माने कलाकारों जिनमे सरताज आलम, फ्रेंक, विष्णु, अशोक लोहिया, गुलाटी, मेघना भारद्वाज व किरण ने भाग लिया जिन्होंने किशोर कुमार, लता मंगेशकर, मोहम्मद रफ़ी, मोहम्मद अजीज़, अरिजीत व सोनू निगम के गीतों की झड़ी लगा दी। इस अवसर पर सुनील पाराशर ने कहा कि में बहुत शुक्रगुज़ार हूँ शफ़ीक़ उर रहमान और सैफ अली का जिन्होंने बहुत ही दिल से इस प्रोग्राम का आयोजन किया । इन दोनों को मैं काफी वर्षो से जानता हूँ दोनों ही चाँद सूरज की तरह है जो जगमगाते तारों को जन्म देते है इनकी मेहनत और लगन ही है जो यह लोगो के दिल अज़ीज़ बने हुए है। शुक्रिया दोस्तों मुझे इतने यादगार पल देने के लिए। इस अवसर पर एस एन स्टूडियो के शमशाद व शहजाद खान ने कहा हमारे नए स्टूडियो की शुरुआत इतने सशक्त शख्सियत के जन्मदिन पर हो रही है। इस अवसर पर केक भी काटा गया।