पुलिस कमिश्ररेट गौतमबुद्धनगर (अमन इंडिया)। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर आलोक सिंह की अध्यक्षता, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लव कुमार के पर्यवेक्षण व डीसीपी क्राइम के नेतृत्व में NASSCOM व AKS IT सर्विसेज के सहयोग से साइबर अपराधों
पर प्रभावी अंकुश लगाने, लोगों को साइबर अपराधों के संबंध में जागरूक करने व साइबर फोरेंसिक विषयों के संबंध में पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर-108 के सभागार में पुलिसकर्मियों हेतु साइबर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर आलोक सिंह की अध्यक्षता, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लव कुमार के पर्यवेक्षण व डीसीपी क्राइम के नेतृत्व में NASSCOM के पदाधिकारियों सुमबुल सलीम, यशवर्धन सिंह व AKS IT सर्विसेज की तरफ से आए विशेषज्ञों के सहयोग से साइबर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने, लोगों को साइबर अपराधों के संबंध में जागरूक करने व साइबर फोरेंसिक विषयों के संबंध में पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर-108 के सभागार में पुलिसकर्मियों हेतु साइबर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में AKSIT सर्विसेज के प्रशिक्षकों कर्नल राजेश शर्मा, आदित्य बावेजा, रोबिन वर्मा व मनोज सिंह द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित पुलिसकर्मियों को साइबर अपराधों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई और अलग-अलग किस्म के साइबर अपराधों से निपटने के लिए सहायक टूल्स के बारे बताया गया। नष्ट किए गए डाटा की रिकवरी करने, डाटा सुरक्षित रखें, शिकायतकर्ताओं की समस्याओं के अविलम्ब निस्तारण, लोगों को अलग-अलग किस्म के फ्रॉड के संबंध में जागरूक करने व साइबर फोरेंसिक विषयों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।
*इस मौके पर डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक वर्मा, एडीसीपी क्राइम रणविजय सिंह, एसीपी क्राइम श्यामजीत सिंह व सभी थानों से आए लगभग 150 पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।