अध्यक्ष धीरज कुमार और महासचिव ऋषि कुमार ने सभी सफाई कर्मी और सुरक्षा गार्डों को रक्षाबंधन पर्व पर मिठाई बांटी

नोयडा (अमन इंडिया)। एनआरडब्ल्यूए सेक्टर15 अध्यक्ष धीरज कुमार और महासचिव ऋषि कुमार ने सभी सफाई कर्मी( भाईयों और बहनों)और सुरक्षा गार्डों को रक्षाबंधन पर्व पर रक्षा सूत्र और मिठाई खिलाकर उनका सम्मान किया


गया किया इस अवसर पर सुरेश शर्मा और सेक्टर के विभिन्न लोगों उपस्थित थे।