शोहरतगढ़ में मेडिकल सुविधाओं को अत्याधुनिक एवं आसान बनाने की योजनाओं पर उप मुख्यमंत्री से विनय वर्मा ने चर्चा की

 नोएडा (अमन इंडिया)। शोहरतगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर प्रस्तावित कुछ बड़े व महत्वपूर्ण विकास कार्य के संबंध में उत्तर-प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री  ब्रजेश पाठक से विधायक विनय वर्मा ने मुलाक़ात किया। बहुत ही सरल एवं अनुशासित रहने वाले उप-मुख्यमंत्री  ने हमारे द्वारा अनुशंसित कार्यों को गंभीरता से लेते हुये एक महीने के भीतर उसपर सकारात्मक पहल करने का मज़बूत आश्वासन दिया है। इस मुलाक़ात में आप सभी क्षेत्रवासियों के लिये स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतर सुविधाएँ मुहैया कराने से लेकर शोहरतगढ़ में मेडिकल सुविधाओं को अत्याधुनिक एवं आसान बनाने की योजनाओं पर चर्चा


-परिचर्चा हुई। 

विधायक विनय वर्मा ने कहा कि इस सफल एवं महत्वपूर्ण मुलाक़ात के दौरान हमें  उपमुख्यमंत्री  ब्रजेश पाठक  का स्नेह एवं प्यार भी मिला। हम अपने समस्त सम्मानित जनता-जनार्दन की ओर से उनको दिल से धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हैं।तथा उनसे हमेशा ऐसे ही सकारात्मक ऊर्जा मिलती रहे इसकी कामना करते हैं।