पीपल महादेव मंदिर के प्राँगण में हिन्दु नव-संवत और नव-रात्री के पावन पर्व पर चल रहे “शतचंडी महायज्ञ” का भव्य समापन

ग्रेटर नोएडा(अमन इंडिया)।  ग्रेटर नौएडा के डेल्टा-१ के पीपल महादेव मंदिर के प्राँगण में हिन्दु नव-संवत और नव-रात्री के पावन पर्व पर चल रहे “शतचंडी महायज्ञ” का भव्य समापन


किया गया। पीपल महादेव मंदिर के पुजारी और यज्ञ के यज्ञाचार्य पं रामदरश शास्त्री ने बताया कि इस नौ दिवसीय पावन नवरात्र में पाँच कुण्डीय महायज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें नौ ब्राह्मणों ने पाँच बेदियों पर हवन के साथ-साथ दुर्गा सप्तशती का पाठ भी किया। यह महायज्ञ विश्व के कल्याण और सुख समृद्धि के लिये किया गया और इस महायज्ञ से सभी की मनोकामना पूर्ण होंगी। यज्ञ के यजमान सी पी गुप्ता, हिमांशु त्रिपाठी, अमित पायला, अध्यक्ष मेघराज भाटी, बीजेपी के मीडिया प्रभारी भगवत प्रशाद शर्मा ने माँ के दरबार में अपनी हाज़िरी लगायी। आज महायज्ञ के बाद विशाल भण्डारे का आयोजन भी किया गया जिसमें हजारों श्रृद्धालुओं ने प्रशाद ग्रहण किया। नौ दिनों तक सैक्टर वासियों की अपार भीड ने भाग लेकर महायज्ञ की भव्यता में चार चाँद लगा दिये।