महासचिव सतनारायण गोयल की अध्यक्षता में केंद्रीय इस्‍पात राज्‍य मंत्री फग्‍गन सिंह कुलस्‍ते से मुलाकात की


नोएडा (अमन इंडिया)। जनता सेड वेलफेयर सोसायटी सेक्टर 9 नोएडा के एक प्रतिनिधि मंडल ने महासचिव सतनारायण गोयल की अध्यक्षता में केंद्रीय इस्‍पात राज्‍य मंत्री फग्‍गन सिंह कुलस्‍ते से मुलाकात की


ओर इस्पात एवं स्टील के दामों में लगातार हो रही वृद्धि के संदर्भ में ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया। महासचिव सतनारायण गोयल ने कहा कि दामो में हो रही लगातार वृद्धि के कारण व्यापारियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है क्योंकि पहले से आर्डर लिए हुए हैं जिनकी दर पहले ही निर्धारित होती है एकाएक हुई वृद्धि से अब उस दर पर माल देने से व्यापार घाटे में जा रहा है। निर्माणाधीन भवनों, कारखानों में अब नई दर की वजह से माल कम जा रहा है खरीदार दर कम होने का इंतज़ार कर रहे हैं जिसके कारण बाजार काफी प्रभावित हो रहा है। इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह ने कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए जल्द आवश्यक कदम उठाये जाएंगे और इस्पात के निर्यात पर भी अगर संभव हुआ तो कर निर्धारित किया जायेगा जिससे भारतीय बाजार को राहत प्रदान की ज सके। इस अवसर पर राकेश अग्रवाल, तरुण राज, सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।