शिक्षा ही बच्चों को सही दिशा देती है राजीव अजमानी

 भारत विकास परिषद के द्वारा बच्चों को स्वेटर और स्टेशनरी का सामान किया गया वितरित


नोएडा (अमन इंडिया)


। मकर संक्रांति के अवसर पर जीवन अर्पण सामाजिक सेवा संस्था द्वारा संचालित सेकटर 42 स्तिथ जीवन अर्पण की पाठशाला में भारत विकास परिषद (नोएडा शाखा) द्वारा पाठशाला में पढ़ रहे सभी बच्चों को स्वेटर,बिछौना,और स्टेशनरी का सामान व खाने के पैकेट इत्यादि वितरित कर मकरसंक्रांति पर्व मनाया गया। 

इस अवसर पर भारत विकास परिषद (नोएडा ईकाई) के अध्यक्ष राजीव अजमानी ने पाठ्शाला में पढ़ रहे बच्चो को जीवन में शिक्षा के महत्ब के बारे में बताया और कहा कि बिना शिक्षा के जीवन में कुछ भी नही है। उन्होंने कहा कि आज हम इन बच्चों के बीच आकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे है। अभी यह हमारा छोटा सा प्रयास हैं, भविष्य में हम इन बच्चों की शिक्षा के साथ साथ स्वास्थ्य के लिए भी कार्य करेंगें।

इस अवसर पर भारत विकास परिषद से प्रताप मेहता,मधु मेहता,कांता राठी,शोभा शर्मा, राकेश शर्मा, अभय अग्रवाल, इन्द्र मोहन कुमार सभी ने कार्यक्रम में सम्मिलित होकर बच्चों तो प्रोत्साहित किया।जीवन अर्पण की पाठशाला के संचालक दीपांशु शर्मा, मोहित कुमार, चाँद हलदर, अंकित गौतम, लोकेश सिंह (उपाध्यक्ष), तुषार गुप्ता, सुशील मिश्रा आदि उपस्थित रहे।