नोएडा(अमन इंडिया)।महानगर कांग्रेस कमेटी की एक आवश्यक बैठक आज दिनाँक 9 नवम्बर सुबह 11.30 बजे सैक्टर 10 स्थित पार्टी कार्यालय पर आहूत की गयी। आज की बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष शाहबुद्दीन ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश महासचिव व मेरठ जोन प्रभारी विदित चौधरी व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश सचिव प्रभारी नोएडा सुनील बिशनोई रहे। आज की बैठक में संगठन सजग अभियान के अंतर्गत 9 ब्लॉक अध्यक्षों पर चर्चा की गई। प्रभारी विदित चौधरी ने सभी कमेटी के पदाधिकारियों एवं इच्छुक ब्लॉक अध्यक्षों से व्यक्तिगत बातचीत की गयी तथा कांग्रेस के संघठन कैसे मजबूत किया जाए इस पर अपने अपने सुझाव दिए।
आज की बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों में पूर्व अध्यक्ष मुकेश यादव, एआईसीसी दिनेश अवाना, प्रवक्ता पवन शर्मा, सतेंद्र शर्मा, लियाकत चौधरी, सतेंद्र शर्मा, उषा शर्मा, प्रमोद शर्मा, फिरे सिंह नागर, रिषि गौतम, ललित अवाना, दानिस सैफी, मोहम्मद गुड्डू, दयाशंकर पांडेय, रणबीर भाटी, रिजवान चौधरी, उदयवीर यादव, रिंकू बैसोया, अवनीश तंवर, सुभाष मिश्रा, जावेद खान, डॉ सीमा, अशोक शर्मा, एस एस सिसोदिया, सोविन्द्र अवाना, अली मोहम्मद, अंजार, ओमवीर यादव, गुलाम मोहम्मद, कृष्णा, पुनित, नीरज, उमेश कुशलपाल बघेल, जितेंद्र शर्मा, सलमान, बीरू यादव, हरेंद्र शर्मा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।