श्री जी गौसदन की सहायतार्थ श्री राम कथा का आयोजन

नोएडा(अमन इंडिया):मंगलमय परिवार के सहयोग से श्री जी गौसदन की सहायतार्थ श्री राम कथा का आयोजन दिनांक 14.03.2020  से 22.03.2020 तक पूज्य श्री विजय कौशल जी महाराज के श्रीमुख से राम कथा की अमृत वर्षा सेक्टर-21 ए , नोएडा स्टेडियम मे समय 03:30 बजे से प्रतिदिन कथा आरम्भ होगी और प्रभु इच्छा तक। 


 

आज राम कथा के सुभारम्म  कलश यात्रा का भव्य आयोजन किया गया जिससे लगभग 1600  माता एवं बहनें ने कलस उठाकर शोभा यात्रा निकली। 

 

इस अवसर पर महेश बाबू गुप्ता , एन.के अग्रवाल , संजय गोयल , बलराज गोयल, कुलदीप गुप्ता, मुकेश गर्ग , अन्नू शर्मा, विपिन अग्रवाल, राधा कृष्ण गर्ग, सुधीर पोरवाल, अनिल गोयल, संजय बाली , देवेंद्र गंगल, केशव गंगल, अल्पेश गर्ग समेत काफी  संख्या मे भकतगण उपस्थित रहे।  

 कलश यात्रा में सुमन गुप्ता, सविता गोयल, विभा अग्रवाल, शालू गोयल, सोनिया गर्ग, सविता गर्ग, अस्मिता गुप्ता, अनु शर्मा  सहित अन्य महिलाएं शामिल रहीं। इस मौके पर मंगलमय परिवार के सभी कार्यकर्ता मौजूद थे। तकरीबन इस कलश यात्रा में महिलाओं/ पुरुषों की संख्या लगभग 2500 रही।