72वें वार्षिक निरंकारी संत समागम के लिए आज से स्वैच्छिक सेवा का शुभारम्भ

 


 


 नई दिल्ली ( अमन इंडिया ) । सद्गुरू माता सुदीक्षाजी महाराज के द्वारा 72 वें वार्षिक निरंकारी संत समागम के लिए स्वैच्छिक सेवा का उद्घाटन किया जायेगा। यह समागम 16 से 18 नवम्बर, 2019 तक संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल, नजदीक समालखा में जी.टी.रोड के पास होने जा रहा है  और यह समागम संत निरंकारी मिशन की निजी भूमि पर दूसरी बार आयोजित होगा।


आज सद्गुरू माता सुदीक्षाजी महाराज ने सेवादल के अध्ािकारियों, स्वयंसेवकों और दिल्ली एवं इसके आस-पास के क्षेत्र्, पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश इत्यादि राज्यों से अत्यध्ािक संख्या में आये श्रद्धालुओं की उपस्थिति में सेवा का शुभारम्भ किया। समागम सेवा में देश भर से हजारों सेवादल, स्वयं सेवक और श्रद्धालु आ रहे हैं। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और उत्तरप्रदेश के आस-पास के क्षेत्रों से समागम स्थल पर प्रतिदिन सेवा के लिए 7 अक्टूबर, 2019 से सेवा की शुरूआत की जायेगी। समस्त भारत वर्ष से लाखों की संख्या में श्रद्धालु समागम हेतु पहुंच रहे हैैं और इसके अतिरिक्त विदेशों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है। समागम को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेल विभाग ने टिकटों में 50ः की रियायत देने का फैसला किया है। यह रियायत रू 5,000 तक की मासिक आय वाले व्यक्तियों के लिए 300 किलोमीटर और उससे अधिक की दूरी की यात्रा करने वालों के लिए उपलब्ध् होगी। रेलवे ने प्रत्येक एक्सप्रेस और मेल ट्रेन को समागम स्थल के करीब स्थित भोड़वाल माजरी रेलवे स्टेशन पर 5 नवम्बर से 30 नवम्बर, 2019 तक 3 मिनट के लिए रोकने का फैसला किया है। मुख्य सत्संग पंडाल और आवासीय शामियानों की बड़ी कालोनियों के अलावा, समागम मैदान में विभिन्न कार्यालय, प्रदर्शनी, प्रकाशन स्टाल, लंगर, कैंटीन और डिस्पैंसरी इत्यादि होंगे। बसों के साथ-साथ अन्य वाहनों के लिये पार्किंग क्षेत्र् होंगे और पूरे क्षेत्र् में सभी की सुविध्ाा को ध्यान में रखते हुए शौचालय इत्यादि की व्यवस्था भी होगी। पानी और बिजली की आपूर्ति, परिवहन, यातायात नियंत्रण तथा अन्य आवश्यक सुविधाओं के लिए संबंधित स्थानीय अधिकारियों के साथ निकट समन्वय स्थापित किया जा रहा है।