भारतीय योग टीम ढाका के लिए मारवाह स्टूडियो से रवाना

 


पहली एशियाई योगासन खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भारतीय टीम रवाना  


कुछ वर्षों से योग के प्रति भारत ही नहीं अपितु पुरे विश्व में जागरूकता फैलने लगी है, क्योंकि योग से तन और मन दोनों ही स्वस्थ होते है और स्वस्थ मन शरीर के कई विकारों को दूर करता है इसीलिए ग्लोबल योग अलायन्स के संस्थापक डॉ. गोपाल अपने छात्रों के साथ ढाका में होने वाली पहली एशियाई योगासन खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे है। भारतीय योग टीम ढाका के लिए मारवाह स्टूडियो से रवाना हो चुकी है यह प्रतियोगिता 26 व 27 जुलाई को होनी है इसमें आठ राष्ट्र बांग्लादेश, भारत, हांगकांग, भूटान, ईरान, इंडोनेशिया, मलेशिया और थाईलैंड भाग लेंगे। डॉ. गोपाल ने कहा की इस प्रतियोगिता में छात्रों द्धारा विभिन्न आसन व योग मुद्राएं की जाएंगी और मुझे लगता है हम इसमें बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे और इस तरह की प्रतियोगिता से छात्रों का रुझान योग के प्रति बढ़ेगा।


Popular posts
नोएडा पंजाबी समाज के एवं सहयोगी संस्था ’एनईए’ के द्वारा बोटानिकल गार्डन शर्बत की छब्बील लगाई
Image
उoप्र उद्योग व्यापार संगठन और आरडब्ल्यूए सेक्टर 19 द्वारा नोएडा डायबिटिक फोरम के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया
Image
7X वेलफेयर टीम ने नोएडा ट्रैफिक पुलिस और ट्रैफिक वालंटियर्स के साथ मिलकर सेक्टर 18 अभियान चलाया
Image
नेत्रहीनता के सभी मामलों में से 2/3 मामले महिलाओं से संबंधित:आईकेयर नेत्र अस्पताल डॉ रीना चौधरी
Image
संदीप मारवाह द्वारा लिखित यह स्मारकीय कार्य पिछले आठ वर्षों में भारत सरकार की उल्लेखनीय उपलब्धियों पर प्रकाश डाला
Image