अमेजन वर्चुअल रियल्‍टी एक्‍सपीरियंस जोन के साथ प्राइम-डे सेलिब्रेशन को बनाएगा जीवंत

 


 


 


नई दिल्लीअमेजन इंडिया प्राइम-डे के लिए प्राइम-डे सेलिब्रेशन को जीवंत बनाने के लिए अपनी तरह का पहला वर्चुअल रियल्‍टी (वीआर) आधारित अनुभव लेकर आई है। इसका उद्देश्‍य ई-कॉमर्स शॉपिंग के लिए टच-एंड-ट्राई आकर्षण पैदा करना हैवीआर अनुभव उपभोक्‍ताओं को उत्‍पाद खरीदने से पहले प्रभावी अनुभव का लुत्‍फ उठाने की अनुमति देता है।


 


ई-कॉमर्स शॉपिंग के लिए टच-एंड-ट्राई चार्म लाने के उद्देश्य सेवीआर अनुभव ग्राहकों को उत्पाद खरीदने से पहले एक शानदार अनुभव का आनंद लेने की अनुमति देता है। उपभोक्‍ता उत्‍पादों को बड़े आकार में देखने में सक्षम होंगे, उत्‍पादों का नजदीकी से निरीक्षण कर सकते हैं 360 डिग्री व्‍यू का आनंद ले पाएंगे और उस माहौल में उत्‍पादों का मूल्‍याकंन कर पाएंगे, जिसमें वे इनका उपयोग करना चाहते हैं। यह वीआर अनुभव प्राइम-डे पर लॉन्‍च होने वाले 400 नए उत्‍पादों के लिए उपलब्‍ध है। दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, चेन्‍नई, पुणे, हैदराबाद और कोलकाता के उपभोक्‍ता 6 जुलाई से 16 जुलाई तक अपने शहर में चुनिंदा मॉल में अमेजन प्राइम डे एक्‍सपीरियंस जोन में जाकर वीआर अनुभव का लुत्‍फ उठा सकते हैं। वीआर अनुभव लेने वाले उपभोक्‍ताओं को प्राइम-डे पर खरीदारी करने के लिए एक्‍सक्‍लूसिव कैशबैक ऑफर मिलेगा।


 


प्राइम-डे प्राइम मेंबर्स के लिए अमेजन का फ्लैगशिप कार्यक्रम है, जो नए प्रोडक्‍ट्स लॉन्‍च, बेहतर डील्‍स, ब्‍लॉकबस्‍टर वीडियो टाइटल्‍स, सेलेब्रिटी क्‍यूरेटेड म्‍यूजिक प्‍लेलिस्‍ट और अन्‍य की पेशकश करता है। भारत में अपने तीसरे साल में, प्राइम-डे सोमवार 15 जुलाई की मध्‍यरात्रि से शुरू होकर - पहली बार - 48 घंटों तक चलेगा। अमेजन ने प्राइम-डे पर 1000 से अधिक उत्‍पादों को लॉन्‍च करने के लिए टॉप ब्रांड्स जैसे सैमसंग,एलजी, व्‍हर्लपूल, जेबीएल, सेनहाइजर, इंटेल, मार्क एंड स्‍पेंसर, यूसीबी, केट स्‍पैड, मदरकेयर, नेस्‍टले और अन्‍य के साथ भागीदारी की है, जो प्राइम मेंबर्स के लिए पहले उपलब्‍ध होंगे।


 


वीआर के साथ, अमेजन लॉन्‍च होने वाले नए उत्‍पादों का अनुभव लेने के लिए उपभोक्‍ताओं को सक्षम बनाएगा और खरीद का निर्णय लेने के लिए वे केवल तस्‍वीरों पर निर्भर नहीं रहेंगे। वीआर के माध्‍यम से, उपभोक्‍ताओं को प्राइम-डे की दुनिया में ले जाया जाएगा, जहां वे 360 डिग्री होलोग्राम पर एक ड्रेस की फि‍टिंग देख सकेंगे, एक नेकलेस या ईयररिंग को चुनकर नजदीकी से उसका परीक्षण कर सकते हैं या एक फ्र‍िज को खोलकर उसके अंदर देख सकते हैं। वीआर अनुभव ग्राहकों को प्राइम-डे पर खरीदारी करने के लिए उत्‍पादों का मूल्‍याकंन करने में मदद करेगा। उपभोक्‍ता प्राइम-डे की दुनिया के माध्‍यम से उड़ने का आनंद ले सकते हैं, इसकी सड़कों पर चल सकते हैं और आकर्षक गेम्‍स खेल सकते हैं। अमेजन प्राइम डे तक 14 दिनों में 14 नए प्राइम वीडियो टाइटल्‍स को अंग्रेजी, हिन्दी और 7 क्षेत्रीय भाषाओं में रिलीज कर रहा है। उपभोक्‍ता एक वर्चुअल मूवी थि‍एटर में प्राइम-डे मनोरंजन कार्यक्रमों का लुत्‍फ उठा सकते हैं। वे कलंक, वेनोम, एनजीके, ए स्‍टार इस बोर्न, महर्षि जैसी हिट फि‍ल्‍मों के पसंदीदा सीन का आनंद उठा सकते हैं और अपने पसंदीदा फि‍ल्‍म स्‍टार से सरप्राइज मैसेज प्राप्‍त कर सकते हैं।


 


वर्चुअल रियल्‍टी अनुभव पर बोलते हुए, अक्षय साही, डायरेक्‍टर और प्राइम प्रमुख, अमेजन इंडिया ने कहा"प्राइम-डे 2019 के लिए हमनें जो एक्‍सक्‍लूसिव उत्‍पाद लॉन्‍च और मनोरंजन तैयार किया है उसका ग्राहकों को एक खास तरीके से अनुभव प्रदान करने के लिए हमें बहुत गर्व है। हम सैकड़ों एक्‍सक्‍लूसिव लॉन्‍च को दिखाने और उन्‍हें उपभोक्‍ताओं के नजदीक लाने का एक जरिया चाहते थे। वर्चुअल रियल्‍टी के जरिये, हम उत्‍पादों को हाईलाइट्स करने और साथ ही उपभोक्‍ताओं को इनके साथ जोड़ने में सक्षम हुए हैं। हम उपभोक्‍ताओं को प्राइम-डे की दुनिया में उड़ान भरने,इसकी सड़कों पर टहलने, गेम खेलने और एक सुखद अनुमति देकर खरीदारी को मजेदार बना रहे हैं।"


 


Popular posts
नोएडा पंजाबी समाज के एवं सहयोगी संस्था ’एनईए’ के द्वारा बोटानिकल गार्डन शर्बत की छब्बील लगाई
Image
उoप्र उद्योग व्यापार संगठन और आरडब्ल्यूए सेक्टर 19 द्वारा नोएडा डायबिटिक फोरम के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया
Image
7X वेलफेयर टीम ने नोएडा ट्रैफिक पुलिस और ट्रैफिक वालंटियर्स के साथ मिलकर सेक्टर 18 अभियान चलाया
Image
नेत्रहीनता के सभी मामलों में से 2/3 मामले महिलाओं से संबंधित:आईकेयर नेत्र अस्पताल डॉ रीना चौधरी
Image
संदीप मारवाह द्वारा लिखित यह स्मारकीय कार्य पिछले आठ वर्षों में भारत सरकार की उल्लेखनीय उपलब्धियों पर प्रकाश डाला
Image