प्रो वॉलीबॉल लीग तीसरे दिन के मुकाबलों में लखनऊ टाइगर्स और काशी वारीयर्स की जीत हासिल
ग्रेटर नोएडा (अमन इंडिया) । शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में चल रही उत्तर प्रदेश प्रो वॉलीबॉल लीग के तीसरे दिन दो मैच का आयोजन हुआ। पहला मैच लखनऊ टाइगर्स और अयोध्या सुपरकिंग्स के बीच खेला गया,वहीँ दिन का दूसरा मैच काशी वारीयर्स और नोएडा थंडर्स के बीच खेला गया। दोनों ही मैच में वॉलीबॉल खिलाड़ियों द…