2.69 लाख रुपयो के एक ही कार्ट से लेकर एक ही नोएडा निवासी द्वारा 1,343 प्रोटीन आइटम
ऑर्डर तक: 2025 में नोएडा ने कैसे किया इंस्टामार्ट पर बड़ा शॉपिंग गेम
~ देर रात की क्रेविंग्स, लग्ज़री कार्ट और बिजली जैसी तेज़ डिलीवरी के साल की कहानी
नोएडा (अमन इंडिया ) । भारत के सबसे प्रभावशाली शहरी केंद्रों में शामिल नोएडा ने अब हाई-वैल्यू क्विक कॉमर्स की बड़ी लीग में आधिकारिक तौर पर कदम रख दिया है। भारत के अग्रणी क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म इंस्टामार्ट की वार्षिक रिपोर्ट हाऊ इंडिया इंस्टामार्टेड 2025 के पांचवें संस्करण के अनुसार, नोएडा ने लग्जरी कार्ट, टेक गैजेट्स और रोज़ाना डिलीवर होने वाली प्रोटीन-आधारित जरूरतों के दम पर खुद को देश के सबसे प्रीमियम क्विक-कॉमर्स हब्स में स्थापित किया है। इस साल नोएडा में इंस्ट्रामार्ट पर देश के सबसे महंगे सिंगल कार्ट में से एक दर्ज किया गया। 2.69 लाख रुपयों का यह एकल चेकआउट कार्ट ब्लूटूथ स्पीकर्स, पोर्टेबल एसएसडी, रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर, प्रीमियम हेडफोन्स और ईयरबड्स जैसे प्रोडक्ट्स से भरा हुआ था। यह नोएडा के उपभोक्ताओं की टेक-ड्रिवन लाइफस्टाइल, इंस्टेंट अपग्रेड्स और तेज सुविधा की पसंद को साफ तौर पर दर्शाता है।
साल भर सोने की चमक भी खरीदारी में साफ नजर आई। नोएडा के प्रीमियम खरीदारों ने अपने कार्ट में अक्सर 24 कैरेट के 5 ग्राम और 10 ग्राम सोने के सिक्के जोड़े, जिससे यह साबित हुआ कि नोएडा एक ऐसा शहर है जहां लग्ज़री और सुविधा सहज रूप से एक-दूसरे से मिलती हैं। इसी दौरान, एक अन्य यूज़र ने प्रोटीन आइटम्स के कुल 1,343 ऑर्डर किए और प्रोटीन बार व शेक्स पर 2.8 लाख रुपये से अधिक खर्च किए।
स्विगी के चीफ बिज़नेस ऑफिसर हरि कुमार गोपीनाथन ने कहा “भारत में क्विक कॉमर्स अब सिर्फ सुविधा तक सीमित नहीं रहा है। यह केवल एक सेवा नहीं, बल्कि आधुनिक भारतीय जीवनशैली का हिस्सा बन चुका है। जो सफर आखिरी वक्त की छोटी खरीदारी और इम्पल्स ऑर्डर्स से शुरू हुआ था, वह अब प्लान्ड खरीदारी और बड़े खर्चों तक पहुंच गया है—दैनिक ज़रूरतों से लेकर प्रीमियम ट्रीट्स तक। इंस्टामार्ट आज हर उस चीज़ के लिए एक भरोसेमंद पार्टनर बन गया है, जिसकी लोगों को ज़रूरत होती है—चाहे वह तुरंत चाहिए हो, शौक के लिए हो या रोज़मर्रा की आदत का हिस्सा—और वह भी उस स्पीड और भरोसे के साथ जिसकी उनसे उम्मीद की जाती है।
2025 में नोएडा ने इंस्टामार्ट पर सबसे ज़्यादा क्या खरीदा
• रोजमर्रा की जरूरतें और हर समय की क्रेविंग्स एक साथ: दूध, दही, मिनरल वॉटर और क्विक स्नैक्स नोएडा के हाई-फ्रीक्वेंसी कार्ट्स का बड़ा हिस्सा रहे।
• पेंट्री ग्रोथ का पावरहाउस: सॉस, चीज़, ब्रेड, सब्ज़ियां और फल, कुकिंग ऑयल, ताज़ा मीट और अंडों जैसी कैटेगरी में तेज़ बढ़त के साथ नोएडा भारत के टॉप शहरों में शामिल रहा, जो इसकी विविध और डायनामिक किचन कल्चर को दिखाता है।
• लेट-नाइट शॉपिंग की राजधानी: आधी रात के बाद नोएडा में आने वाले ऑर्डर्स में दही और पानी का दबदबा रहा।
• सोने से भरे प्रीमियम कार्ट्स: गोल्ड कॉइन्स, हाई-एंड गैजेट्स और स्मार्ट अप्लायंसेज़ नोएडा की टॉप-वैल्यू खरीदारी में खास तौर पर उभरे।
• स्नैक्स की बादशाहत बरकरार: बिस्कुट और अन्य मन्चीज़ पूरे साल नोएडा के लोगों की पसंद बने रहे और स्नैक ऑर्डर्स में सबसे आगे रहे।
इस बीच 2025 में बाकी भारत सिर्फ शॉपिंग नहीं कर रहा था, बल्कि इंस्टामार्ट के साथ रोज़मर्रा की ज़िंदगी को ऑप्टिमाइज़ कर रहा था। दूध देश की नंबर-1 ज़रूरी वस्तु बनकर उभरा, जहां भारत में हर सेकंड 4 से ज्यादा दूध के पैकेट ऑर्डर किए गए — इतनी मात्रा कि 26,000 ओलंपिक साइज के स्विमिंग पूल भर जाएं। वहीं, हैदराबाद के एक यूज़र की साल की सबसे बड़ी सिंगल कार्ट वैल्यू ₹4.3 लाख रही, जिसमें तीन आईफोन 17 प्रो खरीदे गए।