नोएडा (अमन इंडिया ) । अखिल भारतीय माथुरवैश्य महासभा के इन्दौर में आयोजित 33वें राष्ट्रीय अधिवेशन में नोएडा निवासी व दिल्ली मंडल अध्यक्ष के चार साल पूर्ण होने पर उनके उत्कृष्ट जनसेवा के कार्यों के लिए सर्वश्रेष्ठ मंडल अध्यक्ष का संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश कुमार गुप्ता द्वारा सम्मान प्रतीक दिया गया।महासभा के 11 मंडलों में दिल्ली मंडल को निरंतर निःशुल्क कृत्रिम अंग वितरण , रक्तदान , रजाई दान , निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर व दवा वितरण ,वैश्य समाज की एकता जैसे अनेक कार्यों के लिए देश भर की 160 शाखाओं से आए हुए प्रतिनिधियों के मध्य सम्मानित किया गया।
अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि यह सम्मान उन्होंने सहयोगियों संजय गुप्ता, डॉ सुभाष गुप्ता, ऋषिकांत गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, सतीश गुप्ता ,डॉक्टर निशांत गुप्ता, रश्मिका गुप्ता तथा अपने सभी संरक्षकों तथा मंडल के सभी सदस्यों की तरफ से ग्रहण किया है।सामाजिक कार्यों के करने से उन सभी को आत्म संतुष्टि प्राप्त होती है , समाज को यश मिलता है तथा अच्छे कार्यों का सम्मान होने से निरंतर कार्य करते रहने की प्रेरणा भी मिलती है।