विपिन मल्हन और वी.के. सेठ पैनल ने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया



 नोएडा (अमन इंडिया ) । नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन के होने वाले चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत विपिन कुमार मल्हन एवं  वी.के. सेठ पैनल के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन विपिन कुमार मल्हन एवं  वी.के. सेठ  के कर-कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर विपिन कुमार मल्हन एवं वी.के. सेठ पैनल के सभी उम्मीदवार उपस्थित रहे।

चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के उपरांत संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। संवाददाताओं के प्रश्नों के उत्तर में विपिन कुमार मल्हन ने कहा कि हमारा संगठन हमेशा उद्योगों के हित में कार्य करता रहा है। कोई भी संगठन जब मजबूत होता है, तो उसकी बात को सरकार भी गंभीरता से लेती है। यह संगठन नोएडा की स्थापना 1976 के बाद 1978 में ही स्थापित हो गया था और तब से लगातार उद्यमियों के विश्वास पर खरा उतर रहा है।


इस बार अपने पैनल में युवा उद्यमियों को भी स्थान दिया गया है, जिससे स्टार्टअप, एमएसएमई से जुड़े युवा आगे आएंगे और वर्तमान में बढ़ रहे औद्योगिकीकरण में अपनी भूमिका निभाएंगे। इस बार पदाधिकारियों के रूप में दो महिला उद्यमियों को भी शामिल किया गया है, जो महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

 मल्हन ने बताया कि चुनी गई टीम का कार्यकाल दो वर्ष का होता है। हम पुनः अपनी टीम के साथ चुनावी मैदान में उतरे हैं और आशा करते हैं कि इस बार कोई अन्य टीम भी चुनाव में भाग ले, क्योंकि चुनावी प्रक्रिया लोकतांत्रिक व्यवस्था का स्वरूप है और इसे मजबूत बनाए रखना हम सभी का कर्तव्य है।

इस अवसर पर राकेश कोहली,  हरीश जोनजा,  धर्मवीर शर्मा, मुकेश कक्कड़, मोहन सिंह,  सुधीर श्रीवास्तव, मौ. इरशाद,  मयंक गुप्ता,  झुमा विश्वास नाग,  छाया सिन्हा, राहुल नैय्यर,  रजत खुराना,  एम.पी. सिंह,  राजकुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार अग्रवाल, प्रभात मेहता सहित बड़ी संख्या में उद्यमी उपस्थित रहे।