विपिन कुमार मल्हन एवं वी के सेठ पैनल नामांकन किया


नोएडा (अमन इंडिया ) ।  नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन के होने वाले चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत विपिन कुमार मल्हन एवं वीके सेठ पैनल के 18 पदाधिकारियों एवं 138 ईसी मेंबर्स ने एनईए कार्यालय में नामांकन पत्र जमा कराये। एनईए में नामांकन पत्र जमा करने से पहले  विपिन कुमार मल्हन एवं श्री वीके सेठ पैनल के उम्मीदवारों ने सनातन धर्म मंदिर सेक्टर-19 में पूजा अर्चना की तत्पश्चात पूरे पैनल व उद्यमियों के साथ ठोल नगाड़ों के सेक्टर-6 स्थित कार्यालय में आये। रास्ते में कई जगह उद्यमियों ने अपना पूर्ण समर्थन देते हुए पूरे पैनल पर पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया।

इस अवसर पर विपिन कुमार मल्हन ने कहा कि हमें प्रसन्नता हो रही है कि हमें सभी उद्यमी भाइयों का समर्थन मिल रहा है। हमें आशा है कि उद्यमियों का सहयोग हमेशा इसी प्रकार मिलता रहेगा और हमें पुनः 2 वर्ष और उद्यमियों की सेवा करने का अवसर मिलेगा। साथ ही मल्हन जी ने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ मैं हमेशा उद्यमियों एवं उद्योगों के हित के कार्य हेतु हमें तैयार रहूँगा।

इस अवसर पर विपिन कुमार मल्हन,  वीके सेठ,  राकेश कोहली,  हरीश जोनेजा,  धर्मवीर शर्मा,  मुकेश कक्कड़,  मोहन सिंह,  सुधीर श्रीवास्तव, मो0 इरशाद,  मयंक गुप्ता,  सुषमा विश्वास नागर,  राहुल नैयर, राजन खुराना,  एमपी सिंह, राजकुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार अग्रवाल, प्रभात मेहता सहित भारी संख्या में उद्यमी उपस्थित थे।