नोएडा (अमन इंडिया ) । उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल प्रदेश कार्यालय के एक वर्ष पूरा होने पर आज सेक्टर 115 में प्रदेश कार्यालय पर प्रथम वर्षगाँठ का कार्यक्रम आयोजन किया गया l प्रथम वर्षगाँठ के अवसर पर आज कंबल वितरण एवं भंडारे का आयोजन किया गया l
उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने बताया कि व्यापारियों के उत्थान के लिए बनाए गए इस कार्यालय में व्यापारी हितों के लिए कार्य किए गए l व्यापारी सवा ही हमारा प्रथम लक्ष्य है l यदि प्रदेश में कहीं भी व्यापारियों को कोई भी दिक़्क़त आएगी तो हम हर समय उनके साथ खड़े रहेंगे l। जैन ने अपने उद्बोधन में बताया कि लखनऊ कानपुर आगरा मेरठ प्रदेश कार्यालय बन चुके हैं l पूरे प्रदेश में 32 ज़िलों में हमारी टीम में एक साथ मिलकर कार्य कर रही हैं l आज प्रदेश में 1,13,000 व्यापार मंडल के पदाधिकारी मिलकर व्यापारियों की सेवा में जुटे हैं l आज शहर की जाने वाली सभी हस्तियां इस कार्यक्रम में उपस्थित रही l प्रसिद्ध उद्योगपति पीयूष द्विवेदी ने विकास जैन को कार्यालय में पहुँच का शुभकामनाएं दी l द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में कहा जो इस व्यापार मंडल ने कर दिखाया है उसे शायद कोई दूसरा ना दिखा पाए l द्विवेदी ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल जन जन की आवाज़ बन चुका है l ऐसा कोई धार्मिक कार्य सामाजिक कार्य नहीं होता जिसमें उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल की सहभागिता न होती हो l कार्यालय की प्रथम वर्षगाँठ पर प्रदेश चेयरमैन नवनीत गुप्ता जी ने केक काटकर इस कार्यक्रम को सेलिब्रेट किया l प्रदेश उपाध्यक्ष निखिल अग्रवाल व प्रवीन गर्ग ने सारे कार्यक्रम का संयोजन किया l
ग्रेटर नोएडा से युवा व्यापारी आशीष बंसल ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन को शुभकामनाएं दीं l
ग्रेटर नोएडा से अध्यक्ष सचिन गोयल ने कहा कि हमारा हाथ व्यापारियों के साथ l उन्होंने आगे कहा कि हम हमेशा व्यापार हितों के लिए कार्य करेंगे l आज के कार्यक्रम के सह संयोजक के रूप में जयमंत झा प्रदेश कोषाध्यक्ष अंकुर बंसल व उनकी टीम मनीष शर्मा राजेश जिंदल रमन तलवार,अमित गोयल हरीश जैन गोलू ग्रोवर नवीन अग्रवाल रहे l