जागृति संस्कार केंद्र ने वीर बाल दिवस का भव्य आयोजन किया


नोएडा (अमन इंडिया ) । जागृति संस्कार केंद्र (रजी0 पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट ) द्वारा पंचशील बालक इंटर कॉलेज में वीर बाल दिवस का भव्य आयोजन किया गया । संस्था के संस्थापक अनिल किशन सभा के अध्यक्ष ज्ञानी मनमोहन सिंह धामी उपाध्यक्ष रीता राजपूत मीडिया प्रभारी विक्रम सेठी कोषाध्यक्ष राधा सक्सेना जी की कार्यकारिणी द्वारा संस्था के मिशन यूटी आत्मरक्षा एवं प्रेरणा अभियान के अंतर्गत नोएडा के 9,गवर्नमेंट इंटर कॉलेजस प्राइवेट स्कूलस दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजेस एवं गवर्नमेंट एवं प्राइवेट स्कूलस तथा सोसाइटीज में चल रही वर्कशॉप कार्यशालाओ में युक्तिय आत्मरक्षा के साथ इसका दुरुपयोग ना हो इस हेतु मोटिवेशन लाइव गोल, पठन-पाठन, त्योहारों के माध्यम से यूतियों को अपने संस्कारों की जड़ों से जोड़कर धर्मपूर्णता पूर्ण  अपने अस्तित्व से जोड़ने से अभियान स्वरूप अब तक पांच यूतियों को आत्महत्या व पांच को लिविंग रिलेशनशिप से निकल चुके हैं!                                    12वीं के बाद खुले में आचरण स्वरूप बालिकाएं जिस तरह आधुनिकता के अधीन हो जिस तरह स्मोकिंग ड्रिंकिंग व्यभिचार को उच्च चिन्ह रूपी मान्यता देकर ग्रहण कर गर्व करने लगी है, उसे वास्तविकता स्वरूप दर्शाकर अपने संस्कारों व स्वाभिमान से जोड़कर सेल्फ लव एवं गुणों का श्रंगार कर गुण पूर्ण व्यक्तित्व बना वास्तविक सौंदर्य का बोध कर चल रही  दूषित बॉलीवुड व सोशल मीडिया की विश पूर्ण हवा से परिचित  कर सद मार्ग पर लाने के अभियान में युवा वर्ग का अपार समर्थन पूर्ण उत्साह पर अपने सद मार्ग  पर लाने के अभियान में युवा वर्ग का अपार समर्थन पूर्ण उत्साह पर अपने सा मार्ग पर अग्रसर है। वीर बाल दिवस का भव्य आयोजन युवा वर्ग में राष्ट्र निर्माण एवं पूर्ण राज धर्म का पालन करने तथा अपने पूर्वजों के बचपन के स्थापित आदर्श की  कुर्बानियां व दशम गुरु गोविंद  सिंह जी के चारों साहब ज्यादे जिसमें दो साहिबजादे बाबा अजीत सिंह 17 वर्ष एवं जुझार सिंह जी 15 वर्ष की किशोरावस्था में चमकौर के मैदान में मातृभूमि की झोली में शहीद हुए दो साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह आयु 9 वर्ष व बाबा फतेह सिंह की आयु मात्र 6 वर्ष की अवस्था में धर्मांतरण ना कर वाहेगुरु जी का नाम जप व जो बोले सो निहाल के नारों के साथ जिंदा चुनवा दिए गए मगर हमारे वीर पूर्वज वीर बालक साहिब जादे धर्म नहीं हारे ।  इस ज्ञान बोध से परिचित करा युवा पीढ़ी को अपने अस्तित्व पूर्ण स्वाभिमान से अभिभूत कर आत्म बल से जोड़ने का सफल उपक्रम अग्रसर कर समाज में धर्म युक्त राष्ट्रभक्ति की ज्योति से राष्ट्र प्रेम का प्रकाश उत्सव मना युवा पीढ़ी को संस्कारों से जोड़कर कर्तव्य बोध का केंद्र स्थापित करने की मुहिम का सफलता पूर्ण नेतृत्व करते हुए अग्रसर है! कार्यक्रम अनुसार 9:30 बजे प्रातः चाय के साथ जलपान का आयोजन रहा ,10 से 12 ρ.м.प्रोग्राम के बाद 12.00 से 1.00 गुरु का भव्य गरमा गरम  लंगर आयोजित किया गया।