विद्यालय में महर्षि ज्ञान युग दिवस महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया



नोएडा (अमन इंडिया) । विद्यालय परिसर में आध्यात्मिक ऊर्जा और सांस्कृतिक उल्लास से परिपूर्ण वातावरण देखने को मिला, जब महर्षि ज्ञान युग दिवस महोत्सव को अत्यंत श्रद्धा, भक्ति एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं समाज में शांति, ज्ञान और समग्र शिक्षा का प्रसार करना था।

इस कार्यक्रम की शोभा शिक्षा निदेशक (महर्षि विद्या मन्दिर विद्यालय समूह) सी. डी. शर्मा , प्रधानाचार्या डॉ. वीणा बहुगुणा  तथा महर्षि विश्व शांति आंदोलन के अध्यक्ष अनुज तिवारी  की गरिमामयी उपस्थिति से और भी बढ़ गई। उनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम को प्रेरणादायक एवं गौरवपूर्ण बना दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक गुरु पूजा से हुआ, इसके पश्चात दीप प्रज्वलन किया गया, जो अज्ञान पर ज्ञान की विजय का प्रतीक है। इसके बाद एक शांतिपूर्ण एवं आत्मिक सामूहिक ध्यान सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों, स्टाफ सदस्यों एवं अभिभावकों ने एक साथ भाग लिया, जिससे संपूर्ण वातावरण शांत और सकारात्मक हो गया।

सभा को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्या डॉ. श्रीमती वीणा बहुगुणा जी ने श्री ब्रह्मचारी गिरिश जी के शिक्षाओं से प्रेरित होकर अपना प्रेरणादायक उद्बोधन दिया। उन्होंने भवातीत ध्यान एवं भवातीत सिद्धि कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि ये कार्यक्रम विद्यार्थियों के मानसिक विकास, तनाव मुक्ति और आंतरिक शांति को बढ़ावा देते हैं।इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें मधुर गीत, मनमोहक नृत्य एवं अन्य कलात्मक प्रस्तुतियाँ शामिल थीं, जो भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शा रही थीं।

कार्यक्रम का समापन भव्य भंडारे के साथ हुआ, जिसमें सभी को प्रसाद वितरित किया गया। यह आयोजन एकता, कृतज्ञता और आध्यात्मिक संतोष का प्रतीक रहा।महर्षि ज्ञान युग दिवस महोत्सव ने सभी उपस्थित जनों के मन पर गहरी छाप छोड़ी और उन्हें शांति, ज्ञान एवं सद्भावना से भरा जीवन जीने की प्रेरणा दी