ब्रह्माकुमारी केंद्र सेक्टर-46 नोएडा में प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की 57वीं पुण्य स्मृति पर “स्मृति दिवस” एवं विश्व शांति कार्यक्रम का आयोजन
नोएडा(अमन इंडिया) । ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेक्टर-46 नोएडा केंद्र द्वारा आज संस्था के साकार संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की 57वीं पुण्य स्मृति के अवसर पर स्मृति दिवस एवं विश्व शांति और अध्यात्म दिवस का आयोजन अत्यंत श्रद्धा, गरिमा और आध्यात्मिक वातावरण में किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिकों, साधकों एवं ब्रह्माकुमारी बहनों की सहभागिता रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक राजयोग ध्यान से हुआ ।जिसमें सभी ने गहन शांति और सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव किया। केंद्र प्रभारी राजयोगिनी बीके लीना दीदी ने अपने संबोधन में प्रजापिता ब्रह्मा बाबा के जीवन, त्याग और मानवता के लिए, दिए गए अमूल्य योगदान को स्मरण किया। उन्होंने कहा कि भले ही ब्रह्मा बाबा आज हमारे बीच साकार रूप में नहीं हैं, किंतु उनके दिव्य विचार, शिक्षाएं और “आंतरिक क्रांति से विश्व शांति” का संदेश आज भी लाखों लोगों को श्रेष्ठ दिशा और दशा प्रदान कर रहा है।
लीना दीदी ने बताया कि प्रजापिता ब्रह्मा बाबा ने आत्मज्ञान, सहज राजयोग और कर्म के सिद्धांत के माध्यम से व्यक्ति में नैतिक एवं आध्यात्मिक चरित्र निर्माण का मार्ग दिखाया। उन्होंने माताओं और कन्याओं को आध्यात्मिक नेतृत्व में अग्रणी बनाकर महिला सशक्तिकरण की एक अद्वितीय मिसाल प्रस्तुत की। यही कारण है कि ब्रह्माकुमारी संस्था आज विश्व के 140 देशों में शांति, मानवीय मूल्यों, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सद्भाव के लिए कार्य कर रही है।
कार्यक्रम स्थल को ब्रह्मा बाबा की शिक्षाओं और प्रेरक संदेशों से सुसज्जित किया गया था, जिसने वातावरण को अत्यंत शांतिमय बनाया। आयोजन का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ।यह स्मृति दिवस कार्यक्रम न केवल ब्रह्मा बाबा को श्रद्धांजलि था, बल्कि समाज को आत्म-परिवर्तन द्वारा विश्व परिवर्तन का संदेश देने वाला एक सशक्त प्रयास भी सिद्ध हुआ।