माहेश्वरी समाज की ओर प्रतिभा सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन


नोएडा (अमन इंडिया) । माहेश्वरी समाज नोएडा की ओर से अग्रवाल ऑडिटोरियम  में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम और  प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समाज के परिवार के सदस्यों की ओर से *“मिटटी की खुशबु”* की थीम पर नई एवं पुरानी शैली के विभिन्न नृत्यों की बहुत ही सुन्दर एवं मनमोहक प्रस्तुति, ऑपरेशन सिन्दूर को प्रदर्शित करते हुए पर पेश की गई। विविधताओं से भरे हुए इस मनोरंजक कार्यक्रम में सुन्दर नाटिका का भी मंचन किया गया। सभी दर्शक इस नाट्य मंचन का आनंद लेते हुए देशभक्ति के रस में सरोबार हो गए। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही समाज के 46 प्रतिभाशाली छात्रों का सम्मान भी किया गया। लक्ष्य चांडक को 12th में 91% अंक लाकर समाज को गौरवान्वित करने के लिए पुरस्कृत किया गया। अनिश डाड, अर्नव राठी, श्रेया हेडा, ने इस वर्ष कक्षा 10 में 95% से ज्यादा अंक प्राप्त किये। समाज के 2 अन्य छात्रों, कृष्णा गग्गर को IIT मुंबई से बी.टेक. एवं रिषभ राठी को आईआईएम कोलकाता से MBA की उपाधि प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया। समाज के सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर एनसीआर के कई गणमान्य माहेश्वरी नागरिको एवं नोएडा की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया। माहेश्वरी समाज समय समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम करता रहता है। इन आयोजनो से संस्था की विभिन्न प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। 

संस्था के अध्यक्ष  कपिल लखोटिया ने सभी अथितियों का स्वागत करते हुए कहा की आज माहेश्वरी समाज सभी क्षेत्रो में देश की प्रगति में अग्रणीय रूप से भागीदार है। समाज को आज के परिवेश के अनुरूप देश की जवलंत समस्याओं के समाधान में अपनी भागीदारी बढ़नी चाहिए। उन्होंने युवा वर्ग को इसके लिए आगे आने का आवाहन भी किया।

महासचिव सुशील चांडक एवं कोषाध्यक्ष  वासु राठी ने कार्यक्रम के सफल संयोजन के लिए सभी कार्यकर्ताओं को ध्यन्यवाद दिया। साथ ही संस्कर्तिक आयोजन में विभिन्न सहयोग के लिए संगीता चांडक, सरिता सोनी, कविता मूंदड़ा, एवं  रंजना लखोटिया का आभार व्यक्त किया। सभी युवा सदस्यों एवं महिला सदस्यों को बधाई देते हुए धन्यवाद दिया एवं सभी आगंतुक अथितियों को सुरुचि पूर्ण भोजन के लिए आमंत्रित किया। काय्रक्रम में सम्मिल्लित माहेश्वरी समाज के सदस्य एवं अतिथियों में आर पी सोनी, अनिल लाहोटी, डॉ रवि मोहता,  नरेन्द्र पंफालिया, मनोज अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, शेखर अग्रवाल, विजय सोनी, श्यामसुंदर सोनी, गिरीश माहेश्वरी, प्रकाश इनाणी, दिनेश माहेश्वरी, नितिन झंवर, विजय मालपानी, आर एन मालू, राकेश माहेश्वरी,  दीपक माहेश्वरी, नरेश सोढानी, अरविंद सांवल, दिलीप बाहेती, अजीत परवाल, नंद्किशोर चांडक, के के सादानी,  रविन्द्र मूंदड़ा, रमाकांत माहेश्वरी, प्रभात माहेश्वरी, बालमुकुन्द माहेश्वरी, अशोक बियाणी,  ओ पी अजमेरा, एन के मालपानी, अभिन्द्रा गगरानी सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए।