नोएडा (अमन इंडिया ) । सेक्टर 115 में उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश कार्यालय में उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक विनीत शारदा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी व्यापारियों की पार्टी है उनके दुख दर्द कि हितेषी है l स्वदेशी अभियान से लेकर GST घटाने तक केवल और केवल व्यापारियों की तरफ़ देखकर सरकार ने क़दम उठाया है lशारदा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा सड़कों का जाल पूरे देश में बिछाया गया है l स्वास्थ्य क्षेत्र में एम्स हॉस्पिटल बनाकर उत्तर प्रदेश का नक़्शा बदल दिया है l आज देश ही नहीं विदेश के भी बड़े औद्योगिक घराने उत्तर प्रदेश में अपने उद्योग लगाना चाहते हैं l
ऑनलाइन व्यापार पर बोलते हो उन्होंने कहा कि हमें अपने देश के छोटे बड़े खुदरा व्यापारियों को संजीवनी देने के लिए इनका त्याग करना पड़ेगा l अमेजॉन फ्लिपकार्ट और हम कभी भी भरोसा नहीं कर सकते l यदि आप के बाज़ारों में रौनक होगी तो आपके घरों में भी रौनक होगी lउन्होंने आगे बताया कि मोदी जी ने GST घटाकर करोड़ों देशवासियों को उत्साह का माहौल दिया है l नई आर्थिक नीतियों से उत्तर प्रदेश समूचे विश्व में नए विकास की गाथा लिख रहा है l
शारदा ने कहा की पुरानी सरकारों की तरह अब गुंडों की हिम्मत नहीं है कि वो व्यापारियों को डरा सके धमका सके रंगदरी मांग सके l अब व्यापारी और उनका परिवार पूर्ण रूप से सुरक्षित है lनई सड़कों का जाल बिछने से दूसरे राज्यों से माल लाना ले जाना आसान हो गया है समय कम लगता है लागत कम लगती है और आमदनी भी ज़्यादा होती है l अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला नोएडा में लगने से UP का देश में ही नहीं विदेशों में भी प्रसिद्ध हो गया है l सरकार की दूरगामी नीतियों का नतीजा है कि अब व्यापारी और उसने बिना डर के उत्तर प्रदेश में अपना व्यवसाय कर पाते हैं l
उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल व्यापारियों का ही गौरव नहीं है वो आम जनता का भी गौरव है l मोदी जी और योगी जी की जोड़ी ने कमाल कर दिया है l पाकिस्तान से लेकर पूरी दुनिया में अपना डंका बजाने वाले हमारे आदरणीय मोदी जी ने GST कम करके देश में व्यापार करना और ज़्यादा आसान कर दिया है lजीवनदायिनी वस्तुओं के ऊपर से टैक्स कम होने से भारत में गुज़र बसर और भी ज़्यादा आसान और सुगम हो गया है l
प्रदेश कार्यालय में व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री विनीत शारदा ज़ी का पहली बार पहुँचने पर प्रदेश चेयरमैन नवनीत गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन प्रदेश उपाध्यक्ष निखिल अग्रवाल उद्योग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शक्तिसिंह जिला सचिव अमित गोयल डिस्ट्रीब्यूशन असोसिएशन के अध्यक्ष राजेश जिंदल महिला मंडल से नेहा जी व लालिमा जी ने स्वागत किया और राम दरबार देकर उन्हें सम्मानित किया l