एयरपोर्ट के अंदर और बाहर तथा सभा स्थल तक आने वाले सभी मार्गों की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के दिए निर्देश, सुरक्षा, ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था पर विशेष जोर
कार्यक्रम को सफल और सुचारू बनाने के लिए सभी विभागों से मांगा सहयोग
जेवर (अमन इंडिया) । जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए ।सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने एयरपोर्ट परिसर से लेकर आसपास के सभी रूटों पर सुरक्षा, ट्रैफिक मूवमेंट, बैरिकेडिंग, भीड़ को नियंत्रित किए जाने तथा सभी वैकल्पिक मार्गों को समय से पूर्व व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने लोगों की सुविधा को सर्वोपरि मानते हुए पार्किंग स्थलों की वाहनों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने तथा पार्किंग से सभास्थल तक आने-जाने की व्यवस्था पर विशेष जोर दिया। माननीय प्रधानमंत्री जी की जनसभा से जुड़े मंच बैठने की व्यवस्था एंट्री-एग्ज़िट प्वाइंट आदि अन्य व्यवस्थाओं की तैयारियों पर भी जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने विस्तृत चर्चा करते हुए अधिकारियों को किसी भी स्तर पर लापरवाही न होने देने की हिदायत दी। सभी विभाग मिलकर पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने अधिकारियों से कहा किया कि "यह तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तय करेंगे कि वह कब जेवर आयेंगे ।इससे पूर्व ही कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण करना हमारा फर्ज है ।जिससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कार्यक्रम सफल भव्य और सुचारू रूप से संपन्न हो सके।