नोएडा (अमन इंडिया ) । कृभको सकरी आवास समिति के चुनाव की सूचना देते हुए समिति के सचिव महेश कुमार बड़ेरा ने बतलाया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारी शुभम मालिक ने कृभको सहकारी आवास समिति लिमिटेड, पंजीकृत संख्या 2263 की प्रबंध समिति के चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करवाए, जिसमें निम्न पदाधिकारी विजयी घोषित किये गए । सभापति सोहन लाल ,उप सभापति मीरा बिष्ट, कार्यकारी सदस्य, डॉ सुरेंद्र सिंह, अनिल कुमार सिंह, डी पी सिंह,अदिति कोहली, मदन मोहन त्रिवेदी एवं करन सिंह ,सचिव महेश कुमार बडेरा ,कोषाध्यक्ष देवेंद्र कुमार खरबंदा बने ।