महर्षि यूनिवर्सिटी के मीडिया विभाग द्वारा आयोजित फेस्ट का भव्य समापन समारोह संपन्न



नोएडा (अमन इंडिया ) । महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी नोएडा के मीडिया विभाग द्वारा आयोजित महर्षि मीडिया एकेडमिक फेस्ट का भव्य समापन समारोह संपन्न हुआ। समापन समारोह में पत्रकारिता एवं जनसंचार जगत के प्रोफेसर (डॉ.) संजय सिंह बघेल और प्रिया सिंह ने शिरकत कर विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम में मीडिया के अन्य संस्थानों से आए विषय विशेषज्ञों विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के लगभग 100 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। समारोह की शुरुआत गुरु पूजा से हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. संजय सिंह बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप सभी विद्यार्थियों को चार मुख्य बातें नॉलेज, सूचना तकनीक, ज्ञान और संचार कौशल जरूर याद रखनी चाहिए तभी आपका आगे मार्ग सरल होगा। 

कार्यक्रम के दौरान डॉ. अवकाश मिश्रा, डीन - महर्षि स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एन्ड टेक्नालॉजी और डॉ. शम्भू शरण गुप्ता, विभागाध्यक्ष,  मीडिया विभाग द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर (डॉ.) संजय सिंह बघेल और गेस्ट ऑफ़ हॉनर प्रिय सिंह, वरिष्ठ न्यूज़ एंकर को स्मृति चिह्न, शॉल और तुलसी पौधा भेंट कर सम्मानित किया।  

कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ़ हॉनर प्रिया सिंह ने कहा कि न्यूज़ एंकरिंग के समय हमें अपने फैक्ट चेक और फाइव सेंसेस हमेशा सक्रीय रखने की आवश्यकता होती है।   

कार्यक्रम में डॉ. विवेक कुमार और श्री प्रसून नारायण, दोनों बाह्य विषय विशेषज्ञों ने भी फिल्म और थियेटर से जुड़े अपने विचार रखें।  

इस अवसर मीडिया विभाग के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथियों और विद्यार्थियों का ध्यान अपनी और आकृष्ट किया। कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। विभिन्न सात प्रतियोगिताओं जिसमें  न्यूज़ राइटिंग, न्यूज़ प्रेजेंटेशन, पीस टू कैमरा, स्पॉट फोटोग्राफी, पोस्टर डिजाइनिंग, स्नैप स्टोरी और नुक्कड़ नाटक के विजेताओं और उपविजेताओं को पुरस्कृत किया गया।  

इस अवसर ऑडिटोरियम के साथ परिसर को मीडिया के कटआउट और रोलेक्स के द्वारा मीडिया विभाग के विद्यार्थियों ने सजाया गया था; जिसका अवलोकन  कुलपति (डॉ.) बी. पी. सिंह,  डीन एकेडमिक डॉ. तृप्ति अग्रवाल, डिप्टी डीन एकेडमिक स्मिता मिश्रा  ने किया और इसके लिए विद्यार्थियों की खूब तारीफ भी किया।   

इस अवसर पर मीडिया विभाग के विभगाध्यक्ष डॉ. शम्भू शरण गुप्ता ने सभी अतिथियों, बाह्य विशेषज्ञों और विश्वविद्यालय के सभी अधिकारियों और सहयोगियों का धन्यवाद और आभार ज्ञापन किया।

इस अवसर पर महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंफार्मेशन टेक्नॉलजी के प्रोफ़ेसर (डॉ.) के. बी. अस्थाना, डीन - महर्षि स्कूल ऑफ़ लॉ, डॉ. अवकाश मिश्रा, डीन - महर्षि स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एन्ड टेक्नालॉजी, प्रोफ़ेसर (डॉ.) श्वेता बजाज, डीन - महर्षि स्कूल ऑफ़ फार्मेसी, संदीप शर्मा, डिप्टी रजिस्ट्रार, रतीश गुप्ता, कार्पोरेट अफेयर उपस्थित थे।