सेव इंडियन फैमिली मूवमेंट के तत्वावधान में बहुचर्चित संगठन मेन वेलफेयर ट्रस्ट ने बाइक राइडर को सम्मानित किया


दिल्ली (अमन इंडिया ) ।  जंतर मंतर, दिल्ली में पुरुष आयोग के लिए ऐतिहासिक 15,000+ किमी राष्ट्रव्यापी बाइक राइड के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए। जिसका आयोजन सेव इंडियन फैमिली मूवमेंट के तत्वावधान में बहुचर्चित संगठन मेन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा किया गया है। हमारे विश्व रिकॉर्ड धारक और प्रसिद्ध राइडर्स, डॉ. अमजद खान और संदीप पवारिया अपनी यात्रा और इस राइड के माध्यम से पुरुष आयोग की स्थापना के पक्ष में और महत्वपूर्ण मुद्दों पर जैसे कि बढ़ते पुरुष आत्महत्या और लिंग-आधारित  कानूनों के दुरुपयोग की जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण अनुभव साझा करेंगे।