डीएम के नेतृत्व में जनपद में मनाया गया दशम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस





*डीएम के नेतृत्व में जनपद में नोएडा स्टेडियम एवं शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम ग्रेटर नोएडा में मनाया गया दशम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस


*दशम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगमय हुआ नोएडा स्टेडियम एवं शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम ग्रेटर नोएडा


*जनपद के मा0 प्रभारी मंत्री, माननीय सांसद, प्रमुख सचिव पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य विभाग, जिलाधिकारी तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों ने किया योगाभ्यास।


*नोएडा स्टेडियम नोएडा में माननीय प्रधानमंत्री जी का योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण


*शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है योग: मा0 मंत्री


गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया ) । आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर एवं भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप वसुधैव कुटुंबकम की भावना को मजबूती प्रदान करने वाला तथा पूरी मानवता को एक साथ जोड़ने में सशक्त माध्यम के रूप में "योग स्वयम् और समाज के लिए" थीम पर आधारित दशम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21 नोएडा में वृहद आयोजन सम्पन्न हुआ, जिसका जनपद के माननीय प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह, माननीय सांसद डॉक्टर महेश शर्मा, प्रमुख सचिव पर्यटन संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य विभाग मुकेश कुमार मेश्राम, डीएम मनीष कुमार वर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21 नोएडा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित हो रहे भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का भी सजीव प्रसारण स्टेडियम में उपस्थित सभी गणमान्यों के द्वारा देखा गया।

      दशम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नोएडा स्टेडियम में जनपद के माननीय प्रभारी मंत्री, माननीय सांसद, प्रमुख सचिव पर्यटन विभाग, जिलाधिकारी तथा जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने योगाभ्यास करते हुए योग को अपने दैनिक जीवन में समायोजित करने का संदेश दिया। इस अवसर पर योग प्रशिक्षकों द्वारा नोएडा स्टेडियम के आउटडोर एवं इनडोर में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों को काॅमन योग प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास करते हुए संवाद के माध्यम से जनमानस का योग से होने वाले लाभों से भली-भांति परिचित कराया और बताया कि योग को अपने दैनिक जीवन में समायोजित करने से आपका शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य एकजुट होकर कार्य करने लगता है।

      दशम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद के माननीय प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि "योग स्वयम् और समाज के लिए" थीम पर आधारित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रमुख उद्देश्य ही यह है कि अधिक से अधिक आम जनमानस को योग के प्रति जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी लोग योग को अपने दैनिक जीवन की क्रियाकलापों में सम्मिलित कर लें, योग से आपको स्वस्थ और दीर्घ जीवन की प्राप्ति होगी, आपकी शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए अति उत्तम रहेगा। इस अवसर पर मा0 ने सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए स्टेडियम में उपस्थित लोगों को प्रतिदिन योग को अपने दैनिक क्रियाकलापों में सम्मिलित करने के लिए के लिए प्रेरित किया।

      जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि आज हम सब भारत की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के प्रेरणा से प्रेरित होकर जनपद में बहुत ही वृहद स्तर पर दशम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं, जिसमें सभी शहर वासियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि वसुधैव कुटुंबकम की भावना को मजबूती प्रदान करने वाला तथा पूरी मानवता को एक साथ जोड़ने में सशक्त माध्यम योग को अपने जीवन शैली में अपने एवं नियमित दिनचर्या का हिस्सा बनाएं, ताकि आप अपने आप को शारीरिक एवं मानसिक रूप से सुदृढ़ बना सकें। अंत में जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को बहुत ही भव्य ढंग से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों के कार्यों की सराहना करते हुए उनको शुभकामनाएं प्रेषित की।

         इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार केम, जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी प्रीती सिंघल, उपकरण अधिकारी अनीता नागर, जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण तथा स्कूल कॉलेज के विद्यार्थियों, एनसीसी, एन एस ए स्वयंसेवी संस्था, योग संस्था व शहर के अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

    इसी प्रकार डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव, नोडल अधिकारी डॉक्टर वीपी सुशील, आयुष विभाग के समस्त चिकित्सा अधिकारी, कर्मचारी, पतंजलि, नीमा आदि संस्थाओं के पदाधिकारियों की उपस्थिति में शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम ग्रेटर नोएडा में भी योग स्वयम् और समाज के लिए थीम पर आधारित दशम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें जन सामान्य बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करते हुए योग कार्यक्रम का लाभ उठाया। इस अवसर पर धर्मशिला नारायणा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के द्वारा चिकित्सा जांच शिविर का भी आयोजन किया गया।