गोपाल कृष्ण ने जन्मदिन के साथ कानूनी सलाह केन्द्र का हुआ उद्घाटन किया



नोएडा (अमन इंडिया ) । जन-जन के सेवक भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल का सेक्टर-65, नोएडा (गोतमबुद्ध नगर) स्थित कार्यालय पर आज जन्मदिन सभी साथियों एवं सहयोगियों की उपस्थिति में धूमधाम से मनाया गया। साथ ही इस दौरान नमो सेवा केन्द्र की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में “गोपाल कानूनी सलाह केन्द्र” का उद्घाटन भी किया गया। इस केन्द्र के माध्यम से गरीब तबके के ऐसे परिवार जो उचित समय पर न्याय न मिलने से वंचित रह जाते हैं, इसके द्वारा उन्हें नि :शुल्क कानूनी सुविधा प्रदान की जाएगी।  


गौतम बुद्ध नगर के विभिन्न क्षेत्रों में नमो सेवा केंद्र के 10 से अधिक निशुल्क कैम्प और 5 सहायक नमो सेवा केन्द्र (जेवर, दादरी, खुर्जा, सिकंदराबाद और सूर्या संस्थान) के द्वारा लगभग 10, 000 से अधिक लोगों से संपर्क किया जा चुका है। विभिन्न कैंपों के माध्यम से अब तक डेढ़ हजार से अधिक लोगों के आयुष्मान कार्ड बना कर दे दिए गए हैं और 1000 से अधिक ई-श्रम कार्ड भी लोगों के बना दिए गए हैं। 


प्रधानमंत्री उज्जवला गैस सिलेंडर के 7 लाभार्थी, 25 से अधिक लोगों के राशन कार्ड बनवा दिए गए हैं। नमो सेवा केंद्र के माध्यम से भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही लगभग 120 से अधिक जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ पात्र लोगों को योजना का लाभ भी दिलाया जाता है। इस दौरान लाभार्थी संवाद के बाद गोपाल जी ने पात्र लोगों को अधिक से अधिक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।